Teacher use liquor related example : बिहार में शराबबंदी के बाद भी लोगों का शराब के प्रति प्यार कम नहीं हुआ है. अब तो शराब की बातें विद्यालय तक भी पहुंच चुकी हैं. यहां एक ओर लोग मदहोश होने के लिए शराब का सहारा लेते हैं तो वहीं बिहार में एक ऐसी शिक्षिका भी हैं जो बच्चों को पढ़ाने के लिए शराब का सहारा लेती हैं. आप इतना भी गलत मत सोचिए, मैडम जी शराब पीकर नहीं बल्कि मुहावरों का विश्लेषण करने के लिए शराब से जुड़े वाक्यों का इस्तेमाल करके बच्चों को पढ़ाती हैं. जैसे…
हाथ पांव फूलने का मतलब..समय पर दारू का नहीं मिलना
कलेजा ठंडा होना… मतलब..पैग गले के नीचे उतरना
नेकी कर दरिया में डाल का मतलब फ्री में दोस्तों को पिलाना
ढाका प्रखंड के मध्य विद्यालय जमुआ का मामला
यह हैरान कर देने वाला मामला मोतिहारी के ढाका प्रखंड के मध्य विद्यालय जमुआ का है. स्कूल की प्रधानध्यापिका, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी इस मामले की पुष्टि की है. आरोपी शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
ब्लैक बोर्ड पर शराब का उदाहरण
मोतिहारी के चर्चित ढाका प्रखण्ड के जमुआ मध्य विद्यालय में छात्रों को हिंदी की पढ़ाई के दौरान ब्लैक बोर्ड पर शराब का उदाहरण दिया जाता है। सरकारी स्कूल में हिंदी मुहावरा के गजब गजब के उदाहरण देते हुए छात्रों को पढ़ाया गया है। बच्चों को पढ़ाया गया कि हाथ पाँव के फूलने का मतलब होता है समय पर दारू का नहीं मिलना. कलेजा ठंडा होना मतलब पैग गले के नीचे उतारना. नेकी कर दरिया में डाल का मतलब होता है फ्री में दोस्तों को पिलाना.
शिक्षिका ने फोन पर मैसेज कर माफी मांगी
हमने इस बाबत ढाका के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश कुमार से जानना चाहा कि क्या स्कूल में शराब की पढ़ाई करवाने की बात सही है तो प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी ने न सिर्फ उक्त महिला शिक्षिका का नाम बताया बल्कि उन्होने यह भी बताया कि ब्लैक बोर्ड पर शराब का उदाहरण देकर पढ़ाई करवाने वाली शिक्षिका विनीता ने फोन पर मैसेज कर माफी मांगी है. हमने उनसे स्पष्टीकरण की मांग की है।
प्रधानाध्यापिका ने भी की पुष्टि
जब हमने जमुआ मध्य विद्यालय के प्रधानध्यापिका सुलेखा झा से बात की तो उन्होंने भी बोर्ड पर शराब की पढ़ाई की बात को सत्य बताया। सुलेखा झा के मुताबिक चौथी क्लास के बच्चों को शराब की पढ़ाई पढ़ाई गई है। इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने शराब की पढ़ाई करवाने वाली महिला शिक्षिका का नाम बताते हुए कहा कि ”विनीता कुमारी नाम की शिक्षिका के द्वारा यह पाठ पढ़ाया गया है. उनसे सभी शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ स्पष्टीकरण की मांग की गई है। ” आरोपी शिक्षिका से हमने उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया पर फोन पर उनसे सम्पर्क नहीं हो सका है।
रिपोर्टः प्रशांत कुमार, संवाददाता, मोतिहारी, बिहार
यह भी पढ़ें : रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान भव्य ड्रोन शो कराएगी योगी सरकार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप