
Bihar Assembly Election 2025 Updates (photo: social media)
Bihar Assembly Election 2025 Updates
Bihar Assembly Election 2025 Updates: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। महागठबंधन की तरफ़ से आज 23 अक्टूबर 2025 यानी बृहस्पतिवार को पटना में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है, जिसमें सीटों को लेकर स्थिति साफ़ हो सकती है। प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले जो पोस्टर रिलीज़ किया गया है उसमें केवल तेजस्वी यादव की फोटो लगाई गई है। इस पोस्टर पर राहुल गांधी को कहीं भी स्थान नहीं दिया गया है। चर्चा है कि आज महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव को सीएम फेस घोषित किया जाएगा।
वहीं, दूसरे चरण के लिए नाम वापसी की आज अंतिम दिन है। ऐसे में कई उम्मीदवारों के निर्णयों पर निगाहें टिकी हैं। महागठबंधन का प्रयास है कि अंतिम वक़्त तक समन्वय बनाकर आंतरिक मतभेदों पर वीरान लगा दिया जाए ताकि चुनाव में एकजुटता का संदेश दिया जा सके। चुनावी रैलियों और रणनीतिक बैठकों का दौर फिलहाल तेज़ है। सभी दल अपनी-अपनी ताकत झोंकने में जुटे हुए हैं।
आगे खबर अपडेट की जा रही है…