
Bihar Election 2025 (photo: social media)
Bihar Election 2025
Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 4 अक्टूबर 2025 यानी शनिवार को बिहार के युवाओं के साथ ऑनलाइन संवाद कर रहे हैं। चुनाव से पहले वह बिहार के युवाओं को बड़ा संदेश देना चाहते हैं। इससे पहले उन्होंने पूरे देश के कुछ चयनित टॉपर्स को सम्मानित किया। इस दौरान वह युवाओं के लिए 62,000 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं की शुरुआत भी करेंगे। वहीं पूरे देश के 1,000 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) के विकास के लिए पीएम-सेतु योजना का शुभारंभ भी करेंगे।
पीएम मोदी के कार्यक्रम में 200 से अधिक ITI जुड़े। बता दे, इसमें 50 से ज़्यादा बिहार से हैं। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री बिहार के युवाओं के लिए मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की भी शुरुआत करेंगे। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को 2 साल तक हर महीने 1,000 रुपए की सहायता दी जाएगी। इससे प्रदेश के लगभग 5 लाख युवाओं को बड़ा लाभ मिलेगा।
आगे खबर अपडेट की जा रही है…