
Tejashwi Yadav crime report: बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने एक ‘एक्स क्राइम बुलेटिन’ जारी करते हुए राज्य में हुई कई आपराधिक घटनाओं का जिक्र किया और सीधे तौर पर दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा पर निशाना साधा। तेजस्वी के इस हमले ने बिहार की राजनीति में गर्माहट ला दी है।
तेजस्वी का तीखा तंज, ‘सरकार बीमार अपराधी सम्राट’
तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा “बिहार में अपराधियों का आतंक अपराधी हुए घातक बीमार सरकार बिहारवासियों के लिए बनी आफत!” उन्होंने अपने पोस्ट में तंज कसते हुए कहा “अवस्थ NDA सरकार के ऊपर ‘विजय’ प्राप्त कर अपराधी ‘सम्राट’ बन गए हैं।” तेजस्वी का यह तंज सीधे तौर पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी को लेकर था जिससे साफ पता चलता है कि विपक्ष इस मुद्दे पर कोई नरमी बरतने को तैयार नहीं है। तेजस्वी ने अपने पोस्ट में राज्य के तमाम जिलों में हुई आपराधिक घटनाओं का भी विवरण दिया जिसमें हत्या और अपहरण जैसी गंभीर वारदातें शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन घटनाओं से पता चलता है कि सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने में पूरी तरह से नाकाम रही है।
मानसून सत्र में भी गूंजा था मुद्दा
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे को उठाया है। पिछले कई महीनों से तेजस्वी और महागठबंधन के अन्य सहयोगी दल कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर हैं। बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में भी विपक्ष का रुख इसी मुद्दे पर आक्रामक था। उस दौरान विपक्ष के कई विधायक काले कपड़े पहनकर विधानसभा पहुंचे थे जिससे सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी थी। तेजस्वी का यह नया ‘एक्स क्राइम बुलेटिन’ आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति को और भी गरमा सकता है। अब देखना यह है कि सत्ता पक्ष इस तीखे हमले का क्या जवाब देता है और क्या सरकार कानून-व्यवस्था को सुधारने के लिए कोई ठोस कदम उठाती है।