
Boho Fest in Lucknow (Image Credit-Social Media)
Boho Fest in Lucknow
Boho Fest in Lucknow: नया साल जल्द ही दस्तक देने वाला है और ऐसे में अगर आपकी प्लानिंग है कुछ खास और अमेजिंग करने की तो लखनऊभी पूरी तरह नए साल के रंग में रंग चुका है। जी हां 27 और 28 दिसंबर को शुरू होने वाला है लखनऊ का सबसे बड़ा बोहो फेस्टिवल। इस फेस्टिवल में काफी कुछ मज़ेदार होने वाला है। आइये जानते हैं कहां लगने वाला है ये फेस्टिवल और आखिर इसके टिकट आप कहां से ले सकते हैं साथ ही क्या-क्या चीज हैं यहां पर जो आपको काफी ज्यादा अट्रैक्ट करने वाली है। आइये विस्तार से समझ लेते हैं।
लखनऊ में यहाँ लगेगा बोहो फेस्टिवल
27 और 28 दिसंबर को लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में बोहो फेस्टिवल लगने वाला है। जो लखनऊवासियों के नए साल के जोश को और भी ज़्यादा बढ़ा देगा। इस फेस्टिवल में होंगें बीस से ज़्यादा कलाकार, तीन ज़बरदस्त स्टेज, दो दिन नॉन-स्टॉप एनर्जी विद म्यूजिक और हर ज़ोन में कुछ न कुछ मज़ेदार अनुभव करने को भी मिलेगा। यह साल का आखिरी वीकेंड है और लखनऊ म्यूज़िक, आर्ट, कल्चर और प्योर पागलपन का पूरा प्लेग्राउंड बनने वाला है।
ये लखनऊ का सबसे बड़ा और पहले बोहो फेस्ट होने वाला है जहाँ आपको मिलेगा आर्ट, कल्चर, फ़ूड और म्यूजिक का एक परफेक्ट कॉम्बो। दो दिन के इस इवेंट में आप सुनेगें रबी शेरगिल, डिवाइन और 28 दिसंबर को परेश पाहुजा और मामे खान आने वाले हैं। तो इस इवेंट को आप बिलकुल भी मिस मत करियेगा क्योंकि यहाँ आपको खूब मज़ा आने वाला है।
यहाँ से करें टिकट बुक
अगर आप इस फेस्ट का लुफ्त उठाने को तैयार हैं तो इसके लिए आपको टिकट्स बुक करने होंगे। आप इसके लिए ऑनलाइन टिकट्स बुक कर सकते हैं जो आप बुकमायशो से बुक कर सकते हैं। या आप इनकी वेबसाइट पर जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं जो है www.bohofest.in


