Borewell Incidents : राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ में 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरी तीन साल बच्ची को निकालने के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू अभियान को लगभग 72 घंटे पूरे हो गए हैं, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। देशी जुगाड़, अंब्रेला तकनीक और पाइलिंग की मदद से सफलता नहीं मिलने पर उत्तराखंड से स्पेशल रैट माइनर्स की टीम को बुलाया गया है। पाइलिंग मशीन की मदद से बच्ची तक पहुंचने की कोशिश में जुटे हुए हैं। रेतीली जमीन होने के कारण रेस्क्यू टीम को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।�
Borewell Incident : बोरवेल में 72 घंटे से फंसी मासूम बच्ची चेतना, बुलाई गई स्पेशल रैट माइनर्स की टीम
Previous ArticleWinter Festivals In India: पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र होते हैं, ठंड के मौसम में मनाए जाने वाले ये त्योहार
Next Article गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत