
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में भाजपा नेत्री अपर्णा यादव ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के राम के रूप में पोस्टर लगाकर उन्हें राम मान बैठे है, श्री राम भारत और हिन्दुओं के आदर्श है , राहुल गंदी विश्व पटल पर भारत की आलोचना कर पप्पू गिरी के रहे है। पप्पूगिरी करने वाले खुद को राम न समझे
वह व्यापारी नेता और समाजसेवी रिंकू मित्तल के आवास पर पत्रकारों से वार्ता कर रही थी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ लोक कल्याण और राष्ट्र हित के लिए काम करता है इसका इतिहास पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए जिससे भावी पीढ़ी को संघ के इतिहास को जानकारी हो सके। वही बरेली हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए अपर्णा यादव ने कहा कि दंगा करने वालों के खिलाफ सरकार ने बिल्कुल सही कार्रवाई की है।
उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि भारत में रहकर पाकिस्तान का समर्थन करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। लखनऊ कांग्रेस कार्यालय में लगे उस बैनर पर भी अपर्णा यादव ने पलटवार किया, जिसमें राहुल गांधी को राम बताया गया है।
अपर्णा ने कहा कि कांग्रेस नेता खुद को राम समझ रहे हैं, लेकिन हकीकत में वे भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं और देश की छवि खराब कर रहे हैं। उन्होंने तीखे अंदाज़ में कहा कि राहुल गांधी केवल “पप्पूगिरी” कर रहे हैं, जबकि असली राम के आदर्शों से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
इसी दौरान “आई लव मोहम्मद” को लेकर कहा कि यह धार्मिक विषय है और भारत में हर व्यक्ति को अपने धर्म को मानने की पूरी आज़ादी है। उन्होंने कहा कि एक धर्म को लेकर हमारा देश नहीं चल सकता, क्योंकि भारत एक धर्मनिरपेक्ष (सेक्युलर) देश है, जहां हर धर्म का सम्मान किया जाता है। राजनीतिक भविष्य पर अपनी बात रखते हुए अपर्णा यादव ने दावा किया कि साल 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी।
जीएसटी रिफॉर्म को लेकर व्यापारी सुरक्षा फोरम से मिली अपर्णा
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव व्यापारी सुरक्षा फोरम के प्रदेश महामंत्री अनिल देशभक्त के आवास पर पहुंची और व्यापारियों से जीएसटी रिफॉर्म को लेकर वार्ता की। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में कम किए गए जीएसटी का सीधे आम आदमी को लाभ मिला है। उन्हेंने व्यापारियों एवं आम जन को जीएसटी दरों में कमी से मिलने वाले लाभों की जानकारी दी और इसे सरकार का एक ऐतिहासिक कदम बताया।
व्यापारी सुरक्षा फोरम के जिला अध्यक्ष रविंद्र गोयल, जिला मीडिया प्रभारी युगल गोस्वामी, रिंकू मित्तल, सुयश देशभक्त, समग्र देशभक्त, अशोक मित्तल, अशोक शर्मा, हरीश मित्तल, जे.पी. गुप्ता, नितीश अग्रवाल, गुलजार अहमद, राजेश गुप्ता, विनय अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल आदि ने अपर्णा यादव का स्वागत और सम्मान किया।