Cash for Vote :�महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले हुए कैश कांड को लेकर भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को 100 करोड़ का मानहानि नोटिस भेजा है। उन्होंने कहा कि मुझे और मेरी पार्टी बीजेपी को बदनाम करने के लिए इन नेताओं ने पांच करोड़ रुपए बांटने का झूठा आरोप लगाया।
तावड़े ने कहा कि राहुल और खड़गे के साथ मैं कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को भी नोटिस भेज रहा हूं। इन नेताओं को सार्वजनिक रूप से मुझसे माफी मांगनी चाहिए नहीं तो कोर्ट की कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। तावड़े पर चुनाव से पहले एक होटल में कैश बांटने का आरोप लगा था जिसे लेकर वोटिंग से पहले भारी हंगामा हुआ था। हालांकि तावड़े और भाजपा नेताओं ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था। तावड़े का कहना था कि वे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए होटल में पहुंचे थे।