
Facilities will be developed at birthplace of Amar Shaheed Chandra Shekhar Azad (Photo: Social Media)
Facilities will be developed at birthplace of Amar Shaheed Chandra Shekhar Azad (Photo: Social Media)
Unnao News: पर्यटन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत जनपद उन्नाव के लिए 887.92 लाख रुपये की 4 परियोजनाएं स्वीकृत की गई है। इन परियोजनाओं के निर्माण का कार्य यूपी राज्य पर्यटन विकास निगम लि. को सौंपा गया है। इससे संबंधित आवश्यक शासनादेश भी जारी करा दिये गये हैं। इन परियोजनाओं के पूरा होने पर उन्नाव जनपद में पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इस परियोजना में 2 करोड़ की धनराशि अवमुक्त
यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद जी की जन्मस्थली बदरका जनपद उन्नाव में 618.44 लाख रुपये की लागत से बहुउद्देशीय हॉल एवं अन्य सुविधाएं का विकास किया जायेगा। इस परियोजना हेतु 2 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है।
इसी प्रकार उन्नाव सदर के विकास खण्ड सरोसी स्थित मानदेवी मंदिर के पर्यटन विकास के लिए 92.12 लाख रुपये, पुरवा में बिछिया जालिपा देवी मंदिर के पर्यटन विकास के लिए 102.90 लाख रुपये तथा उन्नाव के सफीपुर विकासखण्ड में तैलहैही माता मंदिर के पर्यटन विकास के लिए 74.90 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई।
खादी ग्रामोद्योग विभाग देगा निःशुल्क सेमी मोटराइज्ड दोना मेकिंग मशीन
उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित निःशुल्क टूल किट्स वितरण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में दोना-पत्तल बनाने वाले कारीगरों और परम्परागत हस्तशिल्पियों को आधुनिक सेमी मोटराइज्ड दोना मेकिंग मशीन निःशुल्क वितरित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 15 मई 2025 तक upkvib.gov.in वेबसाइट के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
खादी ग्रामोद्योग विभाग के अनुसार, इस योजना के अंतर्गत लखनऊ जनपद में कार्यरत दोना-पत्तल निर्माण एवं विक्रय कार्य से जुड़े कारीगरों, परम्परागत हस्तशिल्पियों तथा इस उद्योग में रूचि रखने वाले व्यक्तियों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आधुनिक मशीनें वितरित की जाएंगी। आवेदन के लिए आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य होनी अनिवार्य है।
ऑनलाइन आवेदन के साथ आवेदकों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, शैक्षिक प्रमाण-पत्र, ग्राम प्रधान द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र व संस्तुति पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण-पत्र तथा मोबाइल नम्बर जैसे दस्तावेज संलग्न करने होंगे। पात्र लाभार्थियों का चयन शासन द्वारा गठित समिति के माध्यम से किया जाएगा।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय, 8, कैण्ट रोड, कैसरबाग, लखनऊ में योजना की विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है। अभ्यर्थी अधिक जानकारी हेतु मो.नं. 9580503141 पर भी संपर्क कर सकते हैं।