
Famous Churches in Lucknow (Image Credit-Social Media)
Famous Churches in Lucknow
Christmas 2025: भारत विविधा का देश है यहाँ कई धर्मों के लोग एक साथ रहते हैं। वहीँ ईसाइयों का ख़ास त्योहार क्रिसमस या बड़ा दिन जल्द ही आने वाला है। जो 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में ख़ास तरह से मनाया जायेगा। बच्चों में सांता क्लॉज़ का बहुत क्रेज होता है। जो उन्हें इस दिन तोहफे देता है। इतना ही नहीं इस ख़ास मौके पर लोग चर्च भी आते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि लखनऊ में कौन-कौन से ख़ास चर्च हैं जहाँ इस दिन पहुंचकर आप भी इस त्योहार को मना सकते हैं।
लखनऊ के प्रसिद्ध चर्च
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई ऐसे चर्च हैं जिनका इतिहास बेहद दिलचस्प है और ये काफी प्रसिद्ध भी हैं। वहीं क्रिसमस के मौके पर यहाँ लोगों की अच्छी खासी भीड़ भी देखने को मिलती है।
सेंट जोसेफ कैथेड्रल (St. Joseph’s Cathedral)
ये चर्च लखनऊ के हज़रतगंज में स्थित है इसका इतिहास काफी पुराना है। जिसे साल 1860 के आसपास बनाया गया था। क्रिसमस के मौके पर यहाँ की सजावट और भव्यता देखते ही बनती है। यहाँ आपको 25 दिसंबर पर यहाँ मेले जैसा माहौल देखने को मिलेगा।
क्राइस्ट चर्च (Christ Church)
क्राइस्ट चर्च भी लखनऊ के हज़रतगंज में स्थित है। आपको बता दें कि यह उत्तरी भारत का पहला और देश का तीसरा अंग्रेजी चर्च है। ये 1860 में बनकर तैयार हुआ था। इसका इतिहास 1857 की क्रांति से जुड़ी यादों को संजोए हुए है।
ऑल सेंट्स गैरीसन चर्च (All Saints Garrison Church)
लखनऊ में स्थित ऑल सेंट्स गैरीसन चर्च ब्रिटिश काल के कई अधिकारीयों और नागरिकों द्वारा बनवाया गया था। यहाँ उनकी याद में संगमरमर की पट्टियाँ लगी हुई हैं। जिसकी जानकारी हमे कुछ सूत्रों से प्राप्त हुई है।
सेंट मैरीज चर्च (St. Mary’s Church)


