
CM Yogi on Bengal Violence
CM Yogi on Bengal Violence
CM Yogi on Bengal Violence: पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर भारी हिंसा देखी गई है। बंगाल के मुर्शिदाबाद के आलावा दक्षिण 24 परगना में भी बीते दिनों हिंसा फैली थी। इस बिल के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर जमकर बवाल काटा, पुलिस की गाड़ियों में आग तक लगा दिया। जब पुलिस ने उन्हें रूकने की कोशिश की तो उनपर भी हमला किया। जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों में जमकर झड़प देखने को मिली। अब पश्चिम बंगाल की हिंसा में राजनीतिक मोड़ आ गया है। जिसे लेकर अलग अलग राजनेता अलग अलग बयानबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। बंगाल हिंसा पर बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये लातों के भूत है बातों से नहीं मानेंगे।
ममता बनर्जी दंगाइयों को शांतिदूत कहती हैं- सीएम योगी
लोगों को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सभी लोग देख रहे हैं कि बंगाल जल रहा है। लेकिन वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुप हैं। वे उन दंगाइयों को शांतिदूत कहती हैं। सीएम योगी ने आगे कहा कि ये लातों के भूत हैं बातों से कहाँ मानने वाले हैं। बंगाल की मुख्यमंत्री को घेरते हुए सीएम योगी ने आगे कहा कि उन्होंने सेक्युलरिज्म के नाम पर दंगाइयों को दंगा करने की छूट दे रही है। पूरा मुर्शिदाबाद एक हफ्ते से जल रहा है। लेकिन वहां की सरकार मौन है। इस प्रकार की अराजकता पर लगाम लगना चाहिए।