
CM Yogi- PM Modi Meeting
CM Yogi- PM Modi Meeting
CM Yogi- PM Modi Meeting: भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति और उत्तर प्रदेश में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शनिवार शाम प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात ने सियासी हलकों में हलचल बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि सीएम योगी ने पीएम मोदी के आवास पर लगभग एक घंटे तक रुक कर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। इसके बाद उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की।
इन मुलाकातों के बाद यूपी की राजनीति में एक बार फिर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। हालांकि, इन बैठकों की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों का दावा है कि इन मुलाकातों में प्रदेश अध्यक्ष के चयन, संगठन में नई नियुक्तियों और मंत्रिमंडल विस्तार पर गंभीरता से चर्चा हुई।
विपक्षी हमलों के बीच डबल इंजन सरकार पर निगाहें
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहले भी कई बार आरोप लगाए हैं कि डबल इंजन की सरकार में दोनों इंजन आपस में टकरा रहे हैं। अब सीएम योगी आदित्यनाथ की इन अहम मुलाकातों ने विपक्ष को एक बार फिर निशाना साधने का मौका दे दिया है।
डिप्टी सीएम भी कर चुके हैं दिल्ली दौरा
बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी दिल्ली पहुंचकर गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात कर चुके हैं। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ये उच्चस्तरीय बैठकें बड़े फैसलों की ओर इशारा कर रही हैं।
जेवर एयरपोर्ट, मेगा टेक्सटाइल पार्क और फिल्म सिटी पर भी चर्चा
सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री मोदी से जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन, नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी के शिलान्यास और दिल्ली में मेगा टेक्सटाइल पार्क के उद्घाटन के लिए समय मांगा है। इससे साफ है कि प्रदेश में विकास परियोजनाओं को लेकर भी केंद्र और राज्य के बीच संवाद तेज हुआ है।
मंत्रिमंडल विस्तार पहले या प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान
प्रदेश बीजेपी संगठन और सरकार के पुनर्गठन को लेकर दो रास्तों पर विचार हो रहा है। यदि प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति में समय लगा, तो संभव है कि पहले मंत्रिमंडल विस्तार किया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिल्ली यात्रा के बाद यह तय माना जा रहा है कि पार्टी आलाकमान अब जल्द ही इन अहम फैसलों की घोषणा कर सकता है।