Sabse Sasta Combo in Lucknow: अगर आप भी लखनऊ में कुछ सस्ता और लाजवाब खाने की तलाश में है तो आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आपको बेहद लज़ीज़ और तरह-तरह की चीज़ें मिल जाएंगे और वह भी बेहद कम दामों में और मुम्बईया स्टाइल में। आइये जानते हैं कहां पर है यह जगह और क्या-क्या आपको यहां मिलने वाला है।
यहाँ मिलेगा 59 रूपए में ये ज़बरदस्त कॉम्बो कोल्ड ड्रिंक के साथ
लखनऊ में एक ऐसी जगह है जहां पर आपको स्पेशल कोंबो और वो भी मुंबई स्टाइल में मिलेगा मात्र ₹59 में। इसके साथ ही साथ यहां पर आपको कई सारी वैराइटीज भी मिल जाएगी जो आपको काफी पसंद आने वाले हैं। इसके साथ ही साथ यहां पर आपको कई सारी वैराइटीज मिल जाएगी जो आपको काफी पसंद आने वाली हैं।
यह जगह है राजाजी पुरम में रूपम टेलर चौराहे के पास ई ब्लॉक मार्केट से पहले, जहाँ आपको मात्र ₹59 में एक कोंबो मिल जाएगा जिसमें आपको वडा पाव, फ्रेंच फ्राइज और एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल मिलेगी। यह कॉम्बो खास तौर पर स्टूडेंट्स के लिए बनाया गया है। जो की बेहद पॉकेट फ्रेंडली है और उसके साथ ही साथ आपको यहां का स्वाद भी काफी पसंद आने वाला है।
अगर आप भी मुंबई का स्वाद लखनऊ में चखना चाहते हैं तो आपके लिए यह जगह बिल्कुल परफेक्ट है। आपको बता दें कि इनका नाम है चटपटी मुंबई जो की राजाजीपुरम ई ब्लॉक मार्केट रूपम टेलर चौराहे पर स्थित है तो फौरन पहुंच जाइए अपने फ्रेंड्स के साथ इस पॉकेट फ्रेंडली कोंबो को टेस्ट करने।