Constable Recruitment : पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में पुलिस कांन्स्टेबल के 1088 पदों को भरने के लिए भर्ती शुरू हो गई है। HPPSC ने इन पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। 708 पद की बात करें तो पुरुष के लिए है। 380 कांन्स्टेबल पद की बात करें तो महिला के लिए है। महिला आवेदकों को शुल्क में छूट दी जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें कि वेतन की बात करें तो 20,200 रुपये से 64,000 रुपये तक है। आवेदन की बात करें तो वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कांन्स्टेबल भर्ती के लिंक पर क्लिक करें। सारी जानकारी भर दें। इसके बाद इसे सबमिट कर दें। शुल्क में छूट की बात करें तो महिला आवेदकों को शुल्क में छूट दी जाएगी। ईडब्ल्यूएस श्रेणी की बात करें तो 600 रुपये का आवेदन शुल्क है। एससी, एसटी ,ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क है।
दस्तावेज सत्यापन
जानकारी के लिए बता दें कि शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो हिमाचल प्रदेश की किसी संस्थान से स्कूल, बोर्ड से मैट्रिकुलेशन पास होना चाहिए। तब ही वह आवेदन कर पाएगा। दस्तावेज सत्यापन की बात करें तो जो लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षण की परीक्षा पास कर लेता है। उसे सत्यापन के लिए बुलाया जाता है। उन लोगों को शॉर्टलिस्ट किया जाता है। इसके साथ ही जो शारीरिक परीक्षण में पास हो जाते हैं। वह लिखित परीक्षा में बैठ पाएंगे।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप