कौन हैं फूलपुर भाजपा उम्मीदवार दीपक पटेल (सोशल मीडिया)
Deepak Patel: भारतीय जनता पार्टी ने गुरूवार को इलाहाबाद की फूलपुर विधानसभा सीट (Phulpur Byelection 2024) पर होने वाले उपचुनाव के लिए दीपक पटेल को उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर तीन बार विधायक रह चुके मुस्तफा सिद्दीकी को मैदान में उतारा है। वहीं बहुजन समाज पार्टी ने फूलपुर सीट से जितेंद्र सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है। मुस्तफा सिद्दीकी बीते बुधवार को नामांकन भी दाखिल कर चुके है।
कुर्मी बाहुल्य वाली सीट पर भाजपा (UP by election BJP candidate list) ने पूर्व विधायक दीपक पटेल को उम्मीदवार घोषित कर सियासी दलों की धड़कनें बढ़ा दी है। उल्लेखनीय है कि फूलपुर विधानसभा से साल 2022 में भारतीय जनता पार्टी से प्रवीण पटेल विधायक बने थे। लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने विधायक प्रवीण पटेल को लोकसभा सीट फूलपुर से चुनाव मैदान में उतारा और वह सांसद निर्वाचित हो गये। जिसके बाद यह सीट खाली हो गयी थी।
भाजपा उम्मीदवार दीपक पटेल बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर दो बार विधायक रह चुके हैं। दीपक पटेल करछना से साल 2012 और 2017 में विधायक रह चुके हैं। दीपक पटेल की मां केषरी देवी पटेल साल 2019 में फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर सांसद निर्वाचित हुई थीं।