Delhi Election :�दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इस बीच गुरुवार को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें उम्मीदवारों को लेकर मंथन किया गया है। कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी है। बैठक के दौरान कई उम्मीदवारों के नाम भी तय हो गए हैं, जल्द ही दूसरी सूची भी जारी हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई है। इस दौरान चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा हुई। इसके साथ ही उम्मीदवारों के नाम पर भी मंथन हुआ है। इस दौरान 21 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग गई है, जिसका आधिकारिक रूप से ऐलान भी कर दिया गया है। कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के दौरान सांसद राहुल गांधी, अंबिका सोनी, सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री, टीएस सिंह देव और दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव भी मौजूद रहे।�
इन्हें दिया टिकट�
विधानसभा – प्रत्याशी का नाम
1. नरेला – अरुणा कुमारी
2. बुराड़ी – मंगेश त्यागी
3. आदर्श नगर – शिवांक सिंघल
4. बादली – देवेंद्र यादव
5. सुल्तानपुर माजरा (एससी) – जय किशन
6. नांगलोई जाट – रोहित चौधरी
7. शालीमारबाग – प्रवीण जैन
8. वजीरपुर – रागिनी नायक
9. सदर बाजार – अनिल भारद्वाज
10. चांदनी चौक – मुदित अग्रवाल
11. बल्लीमारान – हारून यूसुफ
12. तिलक नगर – पीएस बावा
13. द्वारका – आदर्श शास्त्री
14. नई दिल्ली – संदीप दीक्षित
15. कस्तूरबा नगर – अभिषेक दत्त
16. छतरपुर – राजिंदर तंवर
17. अंबेडकर नगर (एससी) – जय प्रकाश
18. ग्रेटर कलाश – गर्वित सिंघवी
19. पटपड़गंज – चौ. अनिल कुमार
20. सीलमपुर – अब्दुल रहमान
21. मुस्तफाबाद – अली मेहंदी