
Kejriwal Meeting with All Candidates (Photo: Social Media)
Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए चुनाव नतीजे कल घोषित होने वाले हैं मगर उससे पहले राजधानी में सियासी हलचल तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली की सभी सीटों पर अपनी पार्टी के प्रत्याशियों की बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में प्रत्याशियों का पहुंचना शुरू हो गया है। जानकारों का कहना है कि ‘ऑपरेशन लोटस’ की संभावना को देखते हुए आम आदमी पार्टी अलर्ट मोड में आ गई है।
दिल्ली चुनाव के लिए वोटिंग के बाद आए अधिकांश एग्जिट पोल में भाजपा की बड़ी जीत का पूर्वानुमान लगाया गया है। वैसे दिल्ली के चुनाव में कड़ा मुकाबला माना जा रहा है और विधायकों की खरीद फरोख्त की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। आप का आरोट है कि भाजपा की ओर से ‘ऑपरेशन लोटस’ शुरू कर दिया गया है और आप के लोगों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है।
ऐसे में आम आदमी पार्टी अपने सभी विधायकों को एकजुट बनाए रखना चाहती है। माना जा रहा है कि आज की बैठक के दौरान चुनाव नतीजे के बाद पार्टी की रणनीति पर चर्चा की जाएगी और केजरीवाल पार्टी प्रत्याशियों को एकजुट बने रहने का मंत्र देंगे।