Delhi Politics:�दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक के बाद एक कई ऐलान कर पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विरोधियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। यही नहीं सोमवार को पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना का ऐलान करने के बाद मंगलवार को केजरीवाल ने बकायदा इस योजना की शुरुआत भी कर दी। अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को मरघट वाले बाबा के दर्शन कर इस योजना को शुरू किया। अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ कश्मीरी गेट स्थित मरघट वाले बाबा मंदिर पहुंचे और पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ किया।
इस दौरान केजरीवाल ने भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने रजिस्ट्रेशन रोकने की कोशिश की। लेकिन भक्त को भगवान से मिलने से कोई नहीं रोक सकता। सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने इस योजना की घोषणा की थी। इस योजना के अनुसार दिल्ली में आप की सरकार पुजारी और ग्रंथियों को 18 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी देगी।