Punjab Bhawan Delhi : भाषा विभाग द्वारा कुछ समय पहले निर्णय लिया गया था कि दिल्ली स्थित पंजाब भवन में पंजाबी साहित्य, भाषा और चिंतन के प्रमुख सितारों की तस्वीरें लगाई जाएंगी। इसकी पहली किस्त के रूप में आज 10 तस्वीरें पंजाब भवन के ए-ब्लॉक के बरामदों और गैलरीज में लगाई गई हैं।
प्रवेश द्वार पर आधुनिक पंजाबी साहित्य के प्रणेता भाई वीर सिंह और प्रसिद्ध पंजाबी लेखिका अमृता प्रीतम की तस्वीरें सुशोभित की गई हैं। पहली मंजिल पर मुख्यमंत्री पंजाब के कार्यालय के पास पंजाबी के तीन प्रमुख कवि-शिव कुमार बटालवी, पाश, और सुरजीत पातर की तस्वीरें लगाई गई हैं। इसी तरह दूसरी मंजिल पर पंजाबी नाटक के पितामह ईश्वर चंद नंदा और पंजाबी कला के शाहजहां डॉ. महिंदर सिंह रंधावा की तस्वीरें लगाई गई हैं। तीसरी मंजिल पर प्रगतिवादी कवि बावा बलवंत, लाल सिंह दिल के साथ-साथ पंजाबी बोली के बेहतरीन कवि फिरोजदीन शरफ साहिब की तस्वीरें लगाई गई हैं।
इस मौके पर भाषा विभाग के निदेशक जसवंत सिंह जफर ने बताया कि आने वाले समय में कुल लगभग 100 पंजाबी के दिवंगत कवियों, लेखकों, विचारकों और भाषा कर्मियों की तस्वीरें पंजाब भवन के दोनों ब्लॉकों की सभी मंजिलों पर स्थापित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि पंजाब भवन के प्रवेश द्वार पर भाषा विभाग की प्रकाशित पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाने से स्थानीय कार्यालय में पुस्तकों की बिक्री केंद्र में पाठकों की रुचि काफी बढ़ी है और पुस्तकों की बिक्री में भी वृद्धि हुई है।
इस मौके पर रेजिडेंट कमिश्नर श्रुति सिंह ने बताया कि पंजाब भवन के कमरों के अंदर भी पंजाब की आत्मा को दर्शाने वाले कला कार्य प्रदर्शित किए जाएंगे। जिस तरह से इन तस्वीरों को लगाने में भाषा विभाग ने उनका सहयोग किया है, उसी तरह वे पंजाब कला परिषद की सेवाएं भी लेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब भवन में स्थित पंजाबी साहित्य केंद्र का रख-रखाव और रूप-संवर्धन का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इस मौके पर डिप्टी रेजिडेंट कमिश्नर असीता शर्मा, भाषा विभाग पंजाब के सहायक निदेशक अलोक चावला और स्थानीय कार्यालय की प्रभारी करुणा भी मौजूद थीं।
यह भी पढ़ें : Punjab : CM मान ने समस्त संगतों को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की दी बधाई
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप