Diwali Shopping In Lucknow (Image Credit-Social Media)
Diwali Shopping In Lucknow: दिवाली का त्योहार जल्द आने वाला है वहीँ आपने भी शॉपिंग की लिस्ट बना ली होगी। आज हम आपको उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सबसे अच्छी और सस्ती मार्केट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ आप खूब सारी खरीदारी कर सकते हैं वो भी बेहद कम कीमत में।
लखनऊ की इन मार्केट्स से करें दिवाली की शॉपिंग
दिवाली का त्योहार आने ही वाला है जिसमे कुछ ही दिन बचे हैं वहीँ महिलाओं की शॉपिंग लिस्ट भी बननी शुरू हो चुकी है। साथ ही साथ बाज़ारों में रौनक दिखाई देने लगी है। साथ ही कपड़ों की दुकानों में विशेषकर ये रौनक कुछ ज़्यादा ही दिख रही है। आइये जानते हैं राजधानी लखनऊ में आपको कहाँ सबसे बेस्ट और सस्ते सामान मिल जायेंगें वो भी नई क्वालिटी में। यहाँ आपको नए से नया कलेक्शन मिलेगा और वहीँ इनकी कीमत भी काफी कम होगी। इतना ही नहीं आप यहाँ से ब्रांडेड कपडे भी खरीद सकते हैं तो आइये जानते हैं कि नवाबों के शहर में कहाँ से आप करें शॉपिंग।
अमीनाबाद
लखनऊ की सबसे बेहतरीन और पुरानी मार्केट में से एक है अमीनाबाद यहाँ आपको आपकी ज़रूरत का हर एक सामान मिल जायेगा। वहीँ यहाँ जमकर बार्गेनिंग भी होती है। दिवाली पर आपको यहाँ हर तरह का सामान तो मिलेगा ही वहीँ कपड़ों के मामले में आपको यहाँ ढेरों दुकानें मिलेंगीं। यहाँ आपको मेंस वियर, वीमेन वियर और किड्स वियर तो मिलेगा ही मिलेगा साथ ही यहाँ आपको वेस्टर्न वियर और इंडियन वियर में भी कई तरह के ऑप्शंस मिल जायेंगें। यहाँ की गड़बड़ झाला मार्केट से आप चूड़ियां और ज्वेलरी भी ले सकतीं हैं।
आलमबाग
लखनऊ की आलमबाग मार्केट भी कई तरह की वैरायटी से भरी हुई है यहाँ आपको कपड़ों से लेकर जूते चप्पल, मेंस वियर, बेडशीट और बर्तन तक सब आपको मिल जायेगा। यहाँ आपको बेहद सस्ते दाम में कपड़े मिल जायेंगें। ये लखनऊ की सबसे अच्छी और सस्ती मार्केट्स में से एक है।
गोल मार्केट
आप इस साल दीवाली की शॉपिंग के लिए लखनऊ की गोल मार्केट जा सकते हैं। जहाँ आपको लेटेस्ट पैटर्न में कपड़े मिल जायेंगें और साथ ही साथ ये काफी सस्ते भी मिल जायेंगें। वहीँ आपको बता दें कि यहाँ हर बुधवार को बाजार लगता है जो सुबह 10 बजे लग जाता है और रात 11 बजे तक लगा रहता है। यहाँ भी आपको कई तरह का सामान बेहद कम दाम में मिलेगा।
भूतनाथ
इंदिरा नगर के पास भूतनाथ की मार्केट दिवाली की शॉपिंग के लिए सबसे बेस्ट जगह है। यहाँ आपको कपडे, फुट वियर, बर्तन, फूल और ढेरों एक्ससरीज़ मिल जाएगी। यहाँ आपको रात तक बाजार रोशन नज़र आएगा।
चौक
लखनऊ की चौक मार्केट सबसे बेहतरीन और अच्छी मार्केट कही वहीं यहाँ आपको चिकन की कढ़ाई की यहां ढेरों दुकानें मिल जायेंगीं यहाँ चिकन के कपडे और नागरे मिलेंगें जो आपको खूब पसंद आने वाले हैं। ये लखनऊ की विशेषता भी है।