
विदà¥à¤¯à¤¾à¤²à¤¯ à¤à¤à¥à¤à¤°à¤£ à¤à¥ विरà¥à¤§ मà¥à¤ à¤à¤à¤¾ पहà¥à¤à¤à¥ à¤à¤ª साà¤à¤¸à¤¦ सà¤à¤à¤¯ सिà¤à¤¹, à¤à¤¹à¤¾- “दलित-पिà¤à¤¡à¤¼à¥ बà¤à¥à¤à¥à¤ à¤à¥ साथ ठनà¥à¤¯à¤¾à¤¯ बरà¥à¤¦à¤¾à¤¶à¥à¤¤ नहà¥à¤” (Photo- Newstrack)
विदà¥à¤¯à¤¾à¤²à¤¯ à¤à¤à¥à¤à¤°à¤£ à¤à¥ विरà¥à¤§ मà¥à¤ à¤à¤à¤¾ पहà¥à¤à¤à¥ à¤à¤ª साà¤à¤¸à¤¦ सà¤à¤à¤¯ सिà¤à¤¹, à¤à¤¹à¤¾- “दलित-पिà¤à¤¡à¤¼à¥ बà¤à¥à¤à¥à¤ à¤à¥ साथ ठनà¥à¤¯à¤¾à¤¯ बरà¥à¤¦à¤¾à¤¶à¥à¤¤ नहà¥à¤” (Photo- Newstrack)
Etah News: एटा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के एकीकरण (मर्जर) के फैसले के खिलाफ विरोध तेज हो गया है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह सोमवार को एटा जिले के निधौली कला थाना क्षेत्र स्थित गांव भटियार पहुंचे। उन्होंने विद्यालय बंदी के विरोध में आयोजित धरना-प्रदर्शन में हिस्सा लिया और सरकार पर गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के बच्चों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया।
संजय सिंह का तीखा सवाल: “IAS और नेताओं के बच्चे चलेंगे 6 किलोमीटर?”
संजय सिंह ने कहा, “गांव भटियार का प्राथमिक विद्यालय बंद कर उसे तीन किलोमीटर दूर कर दिया गया है। जिन IAS अधिकारियों ने ये फैसला लिया है, क्या उनके बच्चे रोज़ाना छह किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल जा सकते हैं? क्या बीजेपी नेताओं के बच्चे इतनी दूर पढ़ने जाते हैं?” उन्होंने स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी ज़िला से लेकर प्रदेश स्तर तक इस फैसले का विरोध करेगी और यदि ज़रूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट में भी अपील की जाएगी।
प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने विद्यालय से हटाया
प्रदर्शन के दौरान आप कार्यकर्ताओं व स्थानीय बच्चों को पुलिस ने विद्यालय परिसर से बाहर कर दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बिना अनुमति के विद्यालय परिसर में कोई भी सभा या प्रदर्शन अनुचित है।
नीति पर सवाल और सामाजिक न्याय की बहस
संजय सिंह का यह विरोध न केवल शैक्षणिक नीतियों पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि यह शिक्षा के अधिकार और सामाजिक न्याय से भी जुड़ी बड़ी बहस को जन्म दे रहा है। अब देखना यह होगा कि राज्य सरकार इस जनविरोध और राजनीतिक दबाव को कैसे संभालती है।