चंद्रशेखर आजाद ने कहा- प्रदेश में कानून व्यवस्था फेल, पूरे प्रदेश में भय का माहौल: Photo- Newstrack
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल और वैज्ञानिक चिंतक महाराज सिंह भारती के संयुक्त जयंती के अवसर पर शहर के राधा नगर स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित सामाजिक न्याय महासम्मेलन कार्यक्रम में आये आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नगीना सांसद चन्द्र शेखर आजाद का जिले में जगह जगह भव्य स्वागत किया गया है।
दलितों के साथ अत्याचार दिन पर दिन बढ़ रहा- चन्द्र शेखर
कार्यक्रम स्थल से पहले सांसद ने कचेहरी परिसर स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा और बुद्ध के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई। पूरे प्रदेश में भय का माहौल बना हुआ है और लोग डरे हुए है। प्रदेश के मुख्यमंत्री निरंकुश होकर सरकार चला रहे है। अपराधियों का हौसला इस कदर बढ़ गया है कि घर के अंदर घुसकर पत्रकार की निर्मम हत्या कर देते हैं। थाना के अंदर हत्या किया जा रहा है और दलितों के साथ अत्याचार दिन पर दिन बढ़ रहा है।
उस भय को निकालने के लिए हम सब को एक होना पड़ेगा। सांसद ने कहा कि जिस तरह से मृतक पत्रकार की पत्नी ने कहा कि उन्हें पुलिस पर कोई भरोसा नही है इससे साफ है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था किस तरह की है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय महासम्मेलन के माध्यम से सभी बहुजन समाज के लोगों को जोड़ने का काम करना है जिससे कि हम अपने अधिकार को पाने के लिए आगे आना होगा।
सामाजिक न्याय महासम्मेलन कार्यक्रम में पहुचे सांसद ने कहा कि हम सभी को अपना हक पाने के लिए सबसे पहले जाति तोड़ो समाज जोड़ो के तहत एक होना पड़ेगा तभी इस काम का मकशद पूरा होगा।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉक्टर आर के पटेल सपा विधायक, रामेश्वर पवन, नीरज भाई पटेल, बी डी नकवी, राज कुमार मौर्य, प्रताप लोधी, ब्रजेश प्रजापति, मुन्नीलाल निषाद, रमाशंकर भीम, श्रीराम मौर्य, हेमलता पटेल, सौरभ किशोर, कैलाश व बालेन्द्र ने सम्बोधित किया।