
Lucknow Ganesh Chaturthi 2025 (Image Credit-Social Media)
Lucknow Ganesh Chaturthi 2025
Lucknow Ganesh Chaturthi 2025: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूँ तो गणपति बप्पा कई मंदिरों में विराजमान है फिर चाहे बात हो हनुमान सेतु मंदिर की या फिर मनकामेश्वर मंदिर की। लेकिन आज हम आपको लखनऊ में स्थित कुछ ऐसे मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो प्रसिद्ध गणपति मंदिरों में शामिल है और इस गणेश चतुर्थी आप बप्पा के दर्शन वहां जाकर कर सकते हैं और अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए बप्पा से आशीर्वाद ले सकते हैं।
इस गणेश चतुर्थी पर लखनऊ के इन मंदिरों में करें बप्पा के दर्शन
इस साल गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को मनाई जाएगी इसके बाद 10 दिनों तक गणेश उत्सव चलेगा। जिसमें भगवान गजानन को भक्त अपने घर लेकर आएंगे और गणेश स्थापना की जाएगी। वहीँ रोजाना सुबह शाम उनका खास पूजन भी किया जाएगा। इसके साथ ही साथ आपको बता दें की अनंत चतुर्दशी को गणपति विसर्जन किया जाएगा। इस बीच कई भव्य गणपति पंडाल राजधानी में अलग-अलग जगह पर स्थापित होंगे।
गणेश चतुर्थी यूं तो महाराष्ट्र का उत्सव है लेकिन लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में भी अब इसकी धूम मचाने लगी है। जहां कुछ लोग अपने घरों में गणपति की स्थापना करते हैं वहीं कुछ लोग अगर गणेश स्थापना नहीं कर पाते हैं तो इस मौके पर गणपति के दर्शन के लिए वो बप्पा के प्रसिद्ध मंदिरों में जाकर उनके दर्शन कर सकते हैं। लखनऊ शहर में कई ऐसे प्रसिद्ध और प्राचीन गणपति मंदिर हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। ऐसे में लखनऊ में आपको कई प्रसिद्ध गणेश मंदिरों में दर्शन का मौका मिल सकता है। नवाबों के शहर लखनऊ में बप्पा के मंदिरों के बारे में आज हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं।
बीबीडी स्थित श्री सिद्ध गणेश मंदिर

लखनऊ शहर में बीबीडी कॉलेज के पास आपको श्री सिद्ध गणेश मंदिर मिल जाएगा। इस मंदिर का निर्माण लगभग 15 साल पहले हुआ था। यह मंदिर काफी प्राचीन तो नहीं है लेकिन यहां भक्तों की बड़ी संख्या बप्पा के दर्शन करने पहुंचती है। श्री सिद्धि गणेश मंदिर में भक्त अपनी मनोकामनाएं लेकर भगवान गणेश से प्रार्थना करते हैं। मंदिर के परिसर में आपको एक गर्भ ग्रह भी मिल जाता है जहां भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित है। रिद्धि सिद्धि के दाता की प्रतिमा के सामने उनकी सवारी मूषक भी यहां पर स्थापित की गयी है।
बड़े पीपल के पेड़ वाला गणेश मंदिर

लखनऊ में भगवान गणेश का यह मंदिर काफी प्रसिद्ध और प्राचीन है। उसे पीपल के पेड़ में बनाया गया है मान्यता है कि भगवान गणेश की आकृति एक पीपल के पेड़ में प्रकट हुई थी। यह पीपल का पेड़ करीब ढाई सौ वर्ष पुराना है और लोगों की मान्यता है कि बप्पा की आकृति इसमें अपने आप बन गई थी। इतना ही नहीं लोगों का यह भी मानना है कि पीपल के पेड़ में 33 कोटि देवताओं का निवास है। यह पेड़ काफी पूजनीय है और पीपल के पेड़ वाला गणेश मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है तो इस गणेश चतुर्थी आप भी गणेश भगवान के दर्शन के लिए यहां पहुंच सकते हैं और बप्पा के दर्शन कर सकते हैं और बप्पा का आशीर्वाद ग्रहण कर सकते हैं। ये मंदिर लखनऊ के अबरार नगर में स्थित है।