
गोरखपुर में बोले संजय सिंह- ‘यूपी में मुसलमानों को निशाना बना रही सरकार’ (Photo- Social Media)
Sanjay Singh speaks in Gorakhpur- ‘Government targeting Muslims in UP’
Gorakhpur News: गोरखपुर। आप नेता और राज्यसभा सांसद ने रविवार को गोरखपुर में कहा कि आम आदमी पार्टी 31 अक्तूबर से 15 नवम्बर तक प्रयागराज से लेकर अयोध्या तक पद यात्रा निकालने जा रही है। रोजगार और सामाजिक न्याय के मुद्दे पर निकाली जा रही यात्रा में आप नेता 200 किमी की दूरी तय करेंगे।
संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में सामाजिक न्याय को लेकर खिलवाड़ हो रहा है। पिछले दिनों लद्दाख और असोम में युवाओं का गुस्सा दिखा तो यूपी में आई लव मोहम्मद के नाम पर विवाद करा दिया गया। बुलडोजर कार्रवाई और लाठीचार्ज के शोर में असल मुद्दे को दबाने की कोशिश हो रही है।
संजय सिंह ने कहा कि आई लव मोहम्मद के बाद आई लव महादेव को उछाला जाता है। जैसे ही विवाद हुआ मुख्यमंत्री का बुलडोजर सक्रिय हो रहा है। निर्दोष के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश बुलडोजर पर अंकुश का है। बुलडोजर चलाकर हिन्दुओं को खुश करने का चलन ठीक नहीं है। काशी से लेकर अयोध्या में हिन्दुओं की दुकानें जमीदोज कर दिए हैं। बुलडोजर खुश होने का कारण नहीं हो सकता हैद्ध
यूपी में पेपर लीक आम मुद्दा
यूपी में रोजगार बड़ा मुद्दा है। पीसीएस जे से लेकर पुलिस भर्ती का पर्चा लीक हो रहा है। सरकार पूरी तरह रोजगार देने के नाम पर विफल है। 50 से 55 की उम्र में प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को टेट पास करने का फरमान सुनाया जा रहा है।
जीएसटी के मुद्दे पर केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए संजय सिंह ने कहा कि आठ साल में जीएसटी के नाम पर 127 लाख करोड़ रुपये वसूलने के बाद बचत उत्सव मनाया जा रहा है। जनता समझ रही है, यह बचत उत्सव नहीं, चपत उत्सव है। पेपर से लेकर कोयला पर टैक्स बढ़ा दिया गया। ऐसे में तैयार माल महंगा हो रहा है। दुकानों पर समान सस्ता नहीं हुआ है। दुकानदार दलील दे रहे हैं कि जिस एमआरपी पर खरीदा गया है। उसी पर बेचेंगे। जीएसटी से काला धन आने वाला है। उन्होंने कहा कि लद्दाख में सोनम वांगचुक पर हुई कार्रवाई की हम निंदा करते हैं।