
Hanuman Temple Lucknow (Image Credit-Social Media)
Hanuman Temple Lucknow
Hanuman Mandir: लखनऊ में हनुमान जी का बेहद भव्य और खूबसूरत मंदिर स्थित है। कहा जाता है है कि इसे जिस स्थान पर इसे बनाया गया है वो करीब चार सौ साल पुराना है और ये साधु-संतों की तपो भूमि थी। आइये जानते हैं और क्या क्या है इस मंदिर की खसियत और इसकी मान्यताएं।
लखनऊ में स्थित बंजरगबली का ये मंदिर है बेहद ख़ास
मंगलवार का दिन बजरंगबली का दिन होता है। कहते हैं कलियुग में मात्र उनके स्मरण से ही इंसान के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। वहीँ लखनऊ में स्थित एक ऐसा मंदिर है जहाँ प्रतिदिन हज़ारों लोग हनुमान जी के दर्शन करने यहाँ आते हैं। हम बात कर रहे हैं लखनऊ के गोमती नदी पर स्थित हनुमंत धाम की। इसका वर्त्तमान स्वरुप बेहद खूबसूरत है। जो प्राचीन परंपरा और आधुनिक शिल्पकारी का अनोखा प्रतिबिम्ब है।
हनुमंत धाम मंदिर का निर्माण लाल पत्थरों से किया गया है। इसे देखकर आपको लगेगा कि ये राजस्थान के किले की तरह ही मज़बूत और खूबसूरत है। इतना ही नहीं रात में ये और भी खूबसूरत नज़र आता है, जब मंदिर की लाइट जलती हैं तो गोमती के पानी पर इसका प्रतिबिम्ब सुनहरे महल के रूप में नज़र आता है। हनुमंत धाम अगर आप जायेंगें तो आपको महसूस होगा कि यहाँ आपके मन का भारीपन कम होने लगेगा। वहीँ शाम के समय की आरती,शंख और घंटों की आवाज़ से आपके मन को बेहद सुकून मिलेगा। ये मंदिर न केवल आपकी मनोकामनाएं पूरी करता है बल्कि यहाँ आपको शहर का शोर शराबा नहीं बल्कि सुकून का अनुभव होगा। गोमती नदी के किनारे बना ये मंदिर सादगी और अध्यात्म का खूबसुरत मिश्रण है। जो आपकी आत्मा तक को छु जाएगी।
इस मंदिर की भव्यता और सुंदरता इसे न सिर्फ भक्तों के आकर्षण का केंद्र बनाती है बल्कि ये पर्यटकों को भी अपनी और खींचता है। अगर आप अभी तक इस मंदिर नहीं गए हैं तो आपको यहाँ ज़रूर जाना चाहिए क्योंकि ये एक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक अनुभव होगा। इस मंदिर में हनुमान जी की लाखों प्रतिमाएं स्थापित हैं।
यहाँ की गयी नक्काशी आपको काफी पसंद आने वाली है दीवारों पर हनुमानजी की खूबसूरत प्रतिमाएं उकेरी गयी हैं। मंदिर की संरचना बेहद भव्य है आप जिधर भी देखेंगें बजरंगबली के दर्शन होंगें। ये मंदिर पूरी तरह से संकटमोचन के रंग में रंगा हुआ है और आपको सुकून पहुंचाएगा।


