हिस्ट्रीशीटरों ने थाने में दर्ज कराई अपनी उपस्थिति, अपराध से दूर रहने की ली शपथ: Photo- Newstrack
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई में 15 अगस्त से ठीक पहले अतरौली थाने में हिस्ट्रीशीटरों ने थाने पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर अपराध से दूर रहने की शपथ ली। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन द्वारा अपराधियों पर सख़्ती करने के दिए गए निर्देश के बाद अतरौली पुलिस द्वारा थाने में दर्ज हिस्ट्रीशीटर को थाने में बुलाकर उनकी उपस्थिति दर्ज कराई और निर्देशित किया कि प्रत्येक महीने की एक निश्चित तारीख पर उन्हें थाने में आकर हाजिरी लगानी होगी।
हिस्ट्रीशीटरों ने शपथ ली
पुलिस द्वारा लगातार अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कार्य किया जा रहा है कई थानों में इससे पहले शातिर हिस्ट्रीशीटरों द्वारा परेड कर अपनी हाजिरी लगाई और दोबारा अपराध की ओर रुख न करने की शपथ ली गई। जनपद में इन दिनों अपराध बढ़ गया है ऐसे में पुलिस अपराध को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाने का कार्य कर रही है।
अपराध से दूर रहने की ली शपथ
हरदोई जनपद के अतरौली थाने में शुक्रवार को क्षेत्र के 71 हिस्ट्री सीटों ने थाने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसके बाद अतरौली थाना अध्यक्ष द्वारा हिस्ट्री सीटों से वार्ता की गई और उन्हें शपथ दिलाई गई कि भविष्य में अपराध की और कभी रोक नहीं करेंगे अतरौली थाना अध्यक्ष द्वारा सभी 71 हिस्ट्री सीटों से कहा गया कि प्रत्येक मां की एक निश्चित तारीख पर सभी हिस्ट्री सीटर थाने में उपस्थिति दर्ज कराएंगे। पुलिस की स्पेल से जनपद में अपराध और अपराधियों पर लगाम लग सकेगी हरदोई जनपद के इससे पहले भी कई स्थानों पर हिस्ट्री सीटों द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई है