पीएम नरेंद्र मोदी (Pic – Social Media)
Haryana Election 2024 :�हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी अपने चरम पर है। राजनीतिक दलों के स्टार प्रचार एक दूसरे पर हमलावर हैं। इस बीच मंगलवार को पलवल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर ‘शब्द वाण’ बरसाए। इस दौरान उन्होंने आरक्षण, परिवारवाद, तीन तलाक, धारा 370 और ध्रुवीकरण की राजनीति को लेकर कांग्रेस को जमकर घेरा। आइये जानते हैं पीएम मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पलवल में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा उनका टेस्ट स्टेट है, जहां आरक्षण को समाप्त करने की कांग्रेसियों ने कसम खाई है। लेकिन जब तक बीजेपी और मोदी है, ये होने नहीं देगा। कोई भी दल आरक्षण को समाप्त नहीं कर सकता है। उन्होंने कांग्रेस को देश की सबसे बड़ी दलित विरोधी पार्टी भी बताया है।