
Haunted Places of Lucknow (Image Credit-Social Media)
Haunted Places of Lucknow
Haunted Places of Lucknow: आज के समय बहुत से लोग ऐसे हैं जो भूत प्रेत पर विश्वास नहीं करते लेकिन वहीँ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उनके होने पर विश्वास करते हैं। भले ही साइंस में भूत प्रेतों को नहीं माना है लेकिन आज भी दुनिया में कई ऐसे शहर और गांव और जगह है जहां पर लोग जाने से डरते हैं और उन्हें हॉन्टेड प्लेस में शामिल कर लिया गया है। ऐसे ही आज हम लखनऊ शहर में स्थित कुछ ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर कहा जाता है कि आज भी आत्माओं का बसेरा है, आइये जानते हैं लखनऊ की सबसे डरावनी और भूतिया जगह कौन-कौन सी हैं।
लखनऊ की सबसे डरावनी और भूतिया जगहें
रेजिडेंसी

लखनऊ में स्थित रेजिडेंसी का इतिहास बेहद रोचक है यह अपने अंदर कई सारे रहस्यों को समेटे हुए हैं। वहीँ इस रहस्य में कुछ ऐसी कहानी और किस्से हैं जो लोगों को डरा देते हैं। दरअसल यहां के पार्क में बनी अंग्रेज अफसरों की कब्रें शाम होते ही लोगों को डरने लगती है। यहां पर आपको बिना छत की मंजिलें और बोले बारूद से बर्बाद हुई दीवारें भी नजर आएंगीं। दोपहर के समय जहां रेजीडेंसी में लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलती है वहीँ रात के समय यहां पसर जाता है सन्नाटा।
बटलर पैलेस

बटलर पैलेस के लिए कई किस्से कहानियां आप सुन सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि यहां पर एक सफेद साड़ी पहने महिला सीढ़ियों से फिसलते हुए नजर आती है। इतना ही नहीं रात के समय यहां से चिल्लाने और रोने की आवाज़ भी लोगों ने सुनी है यही वजह है कि रात होने पर लोग यहां से आने-जाने में कतराते हैं।
बीबियापुर कोठी

भारत जब स्वतंत्र नहीं हुआ था उस समय इस कोठी में ब्रिटिश सैनिकों की अज्ञात परिस्थितियों में मौत होने लगी थी जिसके बाद लोगों ने इस पर बात करना शुरू कर दिया। बीबियापुर कोठी को लेकर लोगों का मानना है कि यहां पर जो भारतीय सैनिक मारे गए थे उनके भूत ब्रिटिश सैनिकों से बदला लिया करते थे। ऐसे में यहां पर आज भी कई अजीबोगरीब घटनाएं होती रहती हैं।
कैंटोनमेंट

लखनऊ के कैंट इलाके में स्थित है कस्तूरबा पार्क जिसके लिए लोगों के बीच ऐसे दावे किए गए हैं कि यहां पर भूत देखे गए हैं। इस वजह से कई लोग इस जगह पर रात में जाने से डरते हैं।
निराला नगर

लखनऊ का निराला नगर इलाका भी भूतिया माना जाता है ऐसा कहा जाता है कि यहां पहले यहाँ कब्रिस्तान हुआ करता था जिसे हटाकर बाद में यहां पर कॉलोनी बसा दी गई। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों ने कई बार कुछ अजीब सा महसूस किया है।
भैसा कुंड

भैंस कुंड या बैकुंठ धाम यहां रात में कुछ लोगों ने डरावने अनुभव किये हैं। वहीँ कुछ लोगों ने कई तरह के अजीबोगरीब चीजों को का अनुभव किया है। कहते हैं कि यहां पर आत्माओं ने अभी तक किसी को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचाई है लेकिन आने जाने वाले लोगों ने कुछ ना कुछ अलग सा होते ज़रूर देखा है।
मूसा बाग
