IBPS Recruitment : IBPS में कई पदों पर नौकरी निकली है। इन पदों पर 21 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब एंड सिंध बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। ये भतियां सरकारी बैंकों के लिए निकली हैं। अब आवेदन की लास्ट डेट आ रही है।
IBPS में कई पदों पर नौकरी निकली है। इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ibpsonline.ibps.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें। IBPS में 1 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट की बात करें तो 21 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए फीस की बात करें तो 850 रुपये फीस है। इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब एंड सिंध बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। क्वालिफिकेशन की बात करें तो ग्रेजुएशन किया हुआ हो। ये भतियां सरकारी बैंको के लिए निकली हैं।
चयन प्रक्रिया की बात करें तो तीन चरण होंगे। इसमें प्रारंभिक परीक्षा , मुख्य परीक्षा , साक्षात्कार आदि शामिल हैं। प्रारंभिक परीक्षा की बात करते हैं तो इस परीक्षा में योग्यता देखी जाती है। इसमें अग्रेजी , तर्क क्षमता , मात्रात्मक योग्यता शामिल है। सब में 20 मिनट दिए जाएंगे। वहीं 100 अंकों का प्र्र होगा। अब मुख्य परीक्षा पर आते हैं। कंप्यूटर योग्यता, अंग्रेजी भाषा डेटा विश्लेषण आदि शामिल होगा। साक्षात्कार की बात करें। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।
ये भी पढ़ें : PM Modi Speech: ध्वजारोहण के बाद PM मोदी दी अब तक की सबसे लंबी स्पीच, तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप