ICSI Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने रविवार (25 अगस्त) को जून 2024 सत्र के लिए आईसीएस प्रोफेशनल एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. CSI प्रोफेशनल एवं एग्जीक्यूटिव जून 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
ऐसे करें रिजल्ट चेक
सबसे पहले आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
अब फिर अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
30 दिनों के भीतर मिलेगी ऑरिजिनल मार्कसीट
उम्मीदवर आज सिर्फ मार्कशीट की प्रति ही डाउनलोड कर सकते हैं. ओरिजिनल मार्कशीट आईसीएसआई की ओर से अभ्यर्थियों के रजिस्टर्ड पते पर 30 दिनों के भीतर भेजी जाएगी.
दिसंबर सेशन के लिए इस तारीख से होंगे रजिस्ट्रेशन
आईसीएसआई की तरफ से दिसंबर सेशन की परीक्षा के लिए तारीखों की घोषणा की जा चुकी है. जानकारी के मुताबिक, परीक्षा का आयोजन 21 से 30 दिसंबर तक किया जायेगा. अभ्यर्थी परीक्षा के लिए 26 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- NEET PG Result 2024: जारी हुआ NEET PG का रिजल्ट यहां देखें कट ऑफ और रैंक लिस्ट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप