
IRCTC Lucknow Goa Tour Package (Image Credit-Social Media)
IRCTC Lucknow Goa Tour Package
IRCTC Lucknow Goa Tour Package: अगर नए साल में आप कोई ट्रिप प्लान करने की सोच रहे हैं और साथ ही आप इसे बजट फ्रेंडली भी रखना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे कमाल के टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं जो न सिर्फ आपकी पॉकेट में फिट होगा बल्कि ये डेस्टिनेशन आपको खूब पसंद भी आएगी।
IRCTC जनवरी 2026 से शुरू कर रहा लखनऊ-गोवा टूर पैकेज
IRCTC ने जनवरी 2026 में लखनऊ से गोवा का एक खास एयर टूर पैकेज पेश किया है। इस पैकेज में फ्लाइट से लेकर रहने की जगह, घूमने-फिरने और खाने की सुविधा शामिल है। इतना ही नहीं अगर आप इसके लिए बुकिंग कराना चाहते हैं तो आपको बता दें कि ये पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी। ऐसे में आपको जल्द से जल्द बुकिंग करानी होगी।
अगर आप नए साल के आस-पास छुट्टियों की प्लानिंग कर रहे हैं, तो IRCTC ने यात्रियों के लिए एक शानदार ऑप्शन अनाउंस किया है। ये लखनऊ से गोवा के लिए एक स्पेशल एयर टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है, जो जनवरी 2026 के आखिरी हफ़्ते में होगा। यह टूर 24 जनवरी से 27 जनवरी 2026 तक चलेगा।
टूर की अवधि
IRCTC का लखनऊ टू गोवा का ये पैकेज 3 रात और 4 दिन का एयर पैकेज है जिसमें नॉर्थ गोवा और साउथ गोवा के मुख्य आकर्षण शामिल होंगें।
पैकेज की विशेषताएं
IRCTC, जहाँ रेल-आधारित टूर पैकेज के लिए जाना जाता है वहीँ कई एयर टूर पैकेज भी प्रदान करता है। इसी पहल को जारी रखते हुए, लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय ने “गोवा डिलाइट” एयर पैकेज पेश किया है। आइये विस्तार से समझ लेते हैं कि इस “गोवा डिलाइट” एयर पैकेज की क्या खासियत है।
- लखनऊ से गोवा और वापस आने के लिए फ्लाइट यात्रा
- चार-सितारा होटल में रहने की व्यवस्था
- नॉर्थ और साउथ गोवा में घूमने-फिरने की जगहें
- बीच, चर्च, किले और मांडवी नदी में क्रूज की सैर
- खाना और लोकल ट्रांसपोर्टेशन
कितना होगा खर्चा
IRCTC ने इस टूर पैकेज में प्रति व्यक्ति के आधार पर खर्च निर्धारित किया है। आइये एक नज़र डाल लेते हैं।
- सिंगल ऑक्यूपेंसी: 53,700 प्रति व्यक्ति
- डबल ऑक्यूपेंसी: 40,500 प्रति व्यक्ति
- ट्रिपल ऑक्यूपेंसी: 38,000 प्रति व्यक्ति
- बिस्तर के साथ बच्चा: 31,800
- बिस्तर के बिना बच्चा: 30,100
कैसे बुक करें
अजीत कुमार सिन्हा, चीफ रीजनल मैनेजर (नॉर्थ ज़ोन) के अनुसार, बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। अगर आप इसके लिए बुकिंग कराना चाहते हैं तो आप इस पते पर जाकर बुक कर सकते हैं IRCTC ऑफिस, टूरिज्म भवन, गोमती नगर, लखनऊ या फिर अगर आप ऑनलाइन बुकिंग करवाना चाहते हैं तो आप irctctourism.com पर लॉगिन कर के इस पैकेज को ले सकते हैं। इसके अलावा आप इन नम्बरों पर बुकिंग से सम्बंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। 8287930912 / 9236391909 / 8287930902


