IRCTC Mahakumbh Online Ticket: महाकुंभ को लेकर भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं को ध्यान में रखकर महाकुंभ टूर पैकेज पेश किया है। जो श्रद्धालुओं के लिए काफी राहत भरी खबर है। IRCTC के इस टूर पैकेज की शुरुआती कीमत 22,940 रुपए तय की गई है। ये टूर पैकेज 7 रात और 8 दिन का होने वाला है, जिसकी शुरुआत 15 जनवरी से होगी। इस टूर पैकेज में टूरिस्टों का रहना और खाना भी फ्री होगा। तो ऐसे में आइए जानते हैं IRCTC Mahakumbh के लिए टिकट बुक कैसे करें:
IRCTC Mahakumbh के लिए टिकट बुक कैसे करें (How To Book Ticket For Mahakumbh):
दरअसल IRCTC ने टूरिस्टों को ध्यान में रखते हुए के महाकुंभ टूर पैकेज पेश किया है। इस टूर पैकेज को देखो अपना देश के तहत पेश किया गया है। इस टूर पैकेज को महाकुंभ पुण्य क्षेत्र यात्रा नाम मिला है। इस टूर पैकेज की शुरुआत पुणे से होने वाली है और इस पैकेज में टूरिस्ट वाराणसी (Varanasi), प्रयागराज और अयोध्या की यात्रा कर सकते हैं। इससे ना सिर्फ टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा बल्कि टूरिस्ट सस्ते में यात्रा करते हैं।�
इस टूर पैकेज में टूरिस्ट पुणे, लोनावला, करजत, पनवल, कल्याण, नासिक और भुसावल से बोर्डिंग और डिबोर्डिंग कर सकते हैं। इस टूर पैकेज का किराया भी अलग-अलग रखा गया है। इस टूर पैकेज में श्रद्धालु वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath), संकट मोचन हनुमान मंदिर (Sankat Mochan Hanuman Temple), तुलसी मानस मंदिर (Tulsi Manas Temple) और प्रयागराज (Prayagraj) में कुंभ व अयोध्या (Ayodhya) में राम जन्मभूमि मंदिर (Ram Janambhoomi Temple) और हनुमान गढ़ (Hanuman Gadh) की सैर करेंगे।
QR कोड के जरिए टिकट बुक कैसे करें
प्रयागराज रेलवे मंडल, अपने रेल कर्मियों की जैकेट पर QR कोड लगाने वाला है। श्रद्धालु इस QR कोड को आसानी से स्कैन करके यूटीएस मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इससे बिना कतार में लगे अनारक्षित टिकट बुक भी किए जा सकता है। जिससे श्रद्धालुओं को बिना किसी दिक्कत के टिकट मिल जाएंगे। इस टूर पैकेज में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं:� https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SCZBG34�