Jammu and Kashmir Assembly Election Results 2024 Live Update
Jammu and Kashmir Election Results Live 8 October 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को हुए चुनाव में पड़े मतों की गिनती शुरू, यहां 90 सीटों के लिए हुए चुनाव में गांदरबल से उमर अब्दुल्ला (नेकां) और सरजन अहमद वागे (स्वतंत्र), बिजबेहरा से इल्तिजा मुफ्ती (पीडीपी), सोपोर से ऐजाज़ अहमद गुरु (स्वतंत्र), चन्नपोरा से सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी (जेकेएपी), बडगाम से उमर अब्दुल्ला, बारामूला से मुजफ्फर हुसैन बेग (स्वतंत्र), कुपवाड़ा से सजाद लोन (पीपुल्स कॉन्फ्रेंस), हंदवाड़ा से सज्जाद लोन (पीपुल्स कॉन्फ्रेंस), चौधरी मोहम्मद रमज़ान (एनसी), नगरोटा से देवेन्द्र सिंह राणा (भाजपा), छंब – तारा चंद (कांग्रेस), नौशेरा – रविंदर रैना (भाजपा), बीरवाह – सर्जन अहमद वागे (स्वतंत्र), सेंट्रल शाल्टेंग – तारिक हमीद कर्रा (कांग्रेस) प्रमुख प्रत्याशी हैं। लाइव अपडेट के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ