Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024 (Pic:Social Media)
Jammu Kashmir Assembly Election 2024 live: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए तीसरे और अंतिम चरण में 40 सीटों पर खड़े 415 प्रत्याशियों के लिए मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। इसमें 16 सीटें कश्मीर में और 24 सीटें जम्मू में हैं। आज 5060 मतदान केन्द्रों पर करीब 39 लाख वोट अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद पहला विधानसभा चुनाव हो रहा है।
वैसे अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के तहत विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद इस केंद्रशासित प्रदेश का भी यह पहला विधानसभा चुनाव है। जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दो अन्य प्रमुख खिलाड़ी हैं। इस तरह से केंद्रशासित प्रदेश की 90 सीटों पर बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है।
कौन कौन सी हैं ये 24 सीटें
कश्मीर संभाग की जिन 16 सीटों पर आज मतदान हो रहा है उनमें करनाह, त्रेहगाम, कुपवाड़ा, लोलाब, हंदवाड़ा, लंगेट, सोपोर, रफियाबाद, उरी, बारामूला, गुलमर्ग, वागूरा-क्रीरी, पट्टन, सोनावारी, बांदीपोरा और गुरेज (एसटी) सीट शामिल हैं।
इसी तरह जम्मू संभाग में जिन 24 सीटों पर आज मतदान हो रहा है उनमें उधमपुर पश्चिम, उधमपुर पूर्व, चेनानी, रामनगर (एससी), बानी, बिलावर, बसोहली, जसरोटा, कठुआ (एससी), हीरानगर, रामगढ़ (एससी), सांबा और विजयपुर, बिश्नाह (एससी), सुचेतगढ़ (एससी), आरएस पुरा, जम्मू दक्षिण, बाहु, जम्मू पूर्व, नगरोटा, जम्मू पश्चिम, जम्मू उत्तर, मढ़ (एससी), अखनूर (एससी) और छंब सीट शामिल है।
किस की प्रतिष्ठा दांव पर
जम्मू कश्मीर में आज हो रहे मतदान में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद, मुजफ्फर बेग और पूर्व मंत्री ताज मोहिउद्दीन, रमन भल्ला, बशारत बुखारी और सज्जाद लोन सहित कई राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है।
जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दो अन्य प्रमुख खिलाड़ी हैं। इस तरह से केंद्रशासित प्रदेश की 90 सीटों पर बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है।