Jharkhand :�प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को�महात्मा गांधी की जयंती पर झारखंड के हजारीबाग पहुंचे, यहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार और कांग्रेस पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भष्टाचार में आंकठ डूबी हुई है, गरीबों के राशन के पैसे को डकार गई है, जल जीवन मिशन भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है।�
प्रधानमंत्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने युवाओं, गरीबों, पिछ़डों, दलितों और आदिवासियों के हक पर डाका डालने का काम कर रही है। उन्होंने पेपरलीक का जिक्र करते हुए कहा कि यहां लाखों रुपए में पेपर बेचकर करोड़ो रुपए कमाए जा रहे हैं। यही पैसा उनके मालिकों तक ऊपर तक पहुंचाया जाता है।