Mystery Of Kamakhya Temple (Photos – Social Media)
Mystery Of Kamakhya Temple: कामाख्या माता का मंदिर माता सती के 52 शक्तिपीठों में से एक है और यहां बड़ी संख्या में भक्ति दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। यह कैसा शक्तिपीठ है जहां पर माता की योनि की पूजा की जाती है। यहां पर कोई मूर्तियां तस्वीर नहीं है। कामाख्या, शक्ति या देवी का एक नाम है और कामाख्या मंदिर, असम के गुवाहाटी में स्थित है. इस मंदिर से जुड़ी कई रोचक बातें हैंI
माता की योनि की होती है पूजा�
जब देवी सती ने अपने पति के अपमान से आहत होकर अग्नि कुंड में स्वयं को भस्म कर दिया था और शिव गुस्से में तांडव कर रहे थे तो उन्हें शांत करने के लिए भगवान विष्णु ने माता सती के शरीर के अंगों के टुकड़े कर दिए थे। उसे समय इस जगह पर माता सती का गर्भ और योनि गिरी थी। यहां पर उसी की पूजा होती है। इस मंदिर में माता कामाख्या की कोई मूर्ति नहीं है, बल्कि यहां एक योनि-कुंड है. यह कुंड हमेशा फूलों से ढका रहता है और यहां से हमेशा पानी निकलता रहता हैI�
कहां है कामाख्या माता का मंदिर�
कामाख्या मंदिर भारत के असम के गुवाहाटी जिले में मौजूद है। नीलांचल की पहाड़ियों में मौजूद यह मंदिर बहुत खूबसूरत है। यहां अलग-अलग माध्यम से चढ़ाई करनी पड़ती है। यह मंदिर नीलशैल पर्वतमालाओं पर बना है और असम की राजधानी दिसपुर से करीब 8 किलोमीटर दूर है.
अघोरियों का है गढ़ कामाख्या माता का मंदिर
कामाख्या देवी मंदिर तांत्रिक और अघोरियों का गढ़ माना जाता है। यहां पर विभिन्न प्रकार की सिद्धियों को सिद्ध करने के लिए तंत्र विद्या का सहारा लिया जाता है। कामाख्या मंदिर में वशीकरण पूजा भी की जाती हैI�
तीन हिस्से में बना है देवी का मंदिर�
कामाख्या देवी का मंदिर तीन हिस्से में बनाया गया है जिसमें पहला हिस्सा सबसे बड़ा है इसमें हर कोई नहीं जा सकता। दूसरे हिस्से में श्रद्धालु माता के दर्शन करते हैं। दूसरे हिस्से में माता के दर्शन होते हैंI� यहां एक पत्थर से हर समय पानी निकलता रहता हैI�
माँ के रजस्वला होने पर लगता है मेला�
हर साल यहां पर मेले का आयोजन जून के महीने में किया जाता है। यह मेला तब लगता है जब माता रजस्वला होती है। इस दौरान पूरी ब्रह्मपुत्र नदी लाल हो जाती है। तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले के दौरान गुवाहाटी के सभी मंदिर के कपाट बंद रहते हैं। चौथे दिन यहां भक्तों की लंबी कतार लगती है और हर कोई यह चाहता है कि उसे माता के रज से भी का कपड़ा मिल जाए। इस शक्ति का स्वरूप माना जाता है। यह मंत्र अपने आप में काफी अनोखा है क्योंकि विश्व में ऐसा कोई मंदिर नहीं है और ना ही ऐसी पूजा पद्धति है।
कामाख्या मंदिर से जुड़ी कुछ खास बातें�
यह मंदिर असम की राजधानी दिसपुर से करीब 7 किलोमीटर दूर हैI
यह मंदिर शक्ति की देवी सती का मंदिर हैI
यह मंदिर एक पहाड़ी पर बना हैI
इस मंदिर का तांत्रिक महत्व भी हैI
इस मंदिर में देवी मां की कोई तस्वीर नहीं हैI
इस मंदिर में साल भर भक्तों का तांता लगा रहता हैI
यहां अम्बुवाची मेले के दौरान तांत्रिकों का जमावड़ा लगा रहता हैI
यह मंदिर शक्ति की देवी सती को समर्पित हैI
यह 51 शक्तिपीठों में से एक हैI
इस मंदिर में मूर्ति नहीं है, बल्कि योनि-कुंड है, इस कुंड से हमेशा पानी निकलता रहता हैI
हर साल जब माता रजस्वला होती हैं, तब यहां अम्बुवाची मेले का आयोजन होता है, उन दिनों मंदिर के द्वार तीन दिनों के लिए अपने-आप बंद हो जाते हैंI उन दिनों गुवाहाटी में कोई मंगल कार्य नहीं होता और कोई मंदिर नहीं खुलताI चौथे दिन मंदिर को फिर से खोल दिया जाता है