
Kansiram jayanti News (Image From Social Media)
Kansiram jayanti News (Image From Social Media)
Kanshiram Birth Anniversary: बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम का आज जन्मदिन है। दलितों के इस नायक का जन्म पंजाब के रूपनगर जिले के खवसपुर के पिर्थीपुर बुंगा ग्राम में 15 मार्च 1934 को हुआ था। उन्होंने बहुजनों के एकीकरण में बहुत बड़ी भूमिका निभाई। आज उनकी जयंती पर बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करके बहुजन समाज पार्टी के जन्मदाता व संस्थापक मान्यवर श्री कांशीराम जी को आज उनके जन्मदिन पर बीएसपी द्वारा देश भर में शत-शत नमन, माल्यार्पण, श्रद्धा-सुमन अर्पित व उनके ’सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति’ मूवमेन्ट को तन, मन, धन से मज़बूत बनाने के संकल्प हेतु सभी का तहेदिल से आभार व्यक्त किया है।
मायावती ने लिखा ’बहुजन समाज’ को अपार गरीबी, बेरोजगारी, शोषण, अत्याचार, पिछड़ेपन, जातिवाद, साम्प्रदायिक हिंसा व तनाव आदि के त्रस्त जीवन से मुक्ति के लिए अपने कीमती वोट की ताकत को समझकर अपना उद्धार स्वंय करने योग्य बनने हेतु सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करना जरूरी, यही आज के दिन का उच्च संदेश।
बसपा नेत्री ने लिखा यूपी की विशाल आबादी को अनुभव है कि बीएसपी का आयरन लेडी नेतृत्व कथनी में कम व करनी में ज़्यादा विश्वास रखता है और अपने शासनकाल में बहुजनों के सर्वांगीण विकास करके उनके काफी अच्छे दिन लाकर दिखाए भी हैं, जबकि दूसरी पार्टियों की सरकारों की अधिकतर बातें व दावे हवाहवाई व छलावा।
मायावती के अलावा भी लोग कांशीराम की जयंती पर सामाजिक न्याय के प्रहरी वंचितों एवं शोषितों की आवाज बुलंद करने वाले, दलितों पिछड़ों में राजनीतिक अलग जगाने वाले मान्यवर साहब श्री कांशीराम जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन कर रहे हैं।
प्रोफेसर जैफरलॉट का ने कहा है कि डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर और कांशीराम दोनों ही सत्ता पर कब्ज़ा करने को निचली जातियों को अभिजात वर्ग के वर्चस्व से मुक्ति दिलाने का मुख्य उद्देश्य मानते हैं – जो सामाजिक सुधार और पुनर्वितरण न्याय के लिए एक पूर्व शर्त है।