Kasganj News: यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मंगलवार को कासगंज पार्टी कार्यालय पहुंचे। भूपेंद्र चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा मौजूद रहे।
कासगंज भाजपा कार्यालय पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कई मुद्दों पर बेबाक टिप्पणी करते हुए प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस पार्टी और विपक्ष के नेता पर हमलावर होते हुए कहा कि केवल सरकारी मशीनरी पर बेबुनियाद आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने मे लगे हुए हैं ,इनके नेता को लोकतांत्रिक व्यवस्था पर भरोसा नही है उसी लोकतांत्रिक व्यवस्था के द्वारा जनता ने इन्हें चुनकर लोकसभा में भेजा है, जनता इनके झूठ के प्रोपेगैंडा को समझ चुकी है इसीलिए हताशा के शिकार होकर ऊल जलूल आरोप लगाते घूम रहे हैं।
विपक्ष के नेता कभी राफेल पर झूठ बोलते हैं कभी संविधान को लेकर झूठा प्रचार करते हैं और अब तो चुनाव आयोग पर ही आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं जिनका एजेंडा है कि किसी तरह ऐसा माहौल बनाया जाए जो जनता मूल मुद्दों से भटकते हुए इनके झूठ के पुलिंदा पर विश्वास कर भृमित हो जाए, पर ऐसा कुछ भी होना संभव नही है जनता जागरूक है वो सब जानती है कि उसके हितों की रक्षा कौन कर सकता है।
विश्व के बाजार मे नए ग्राहकों के साथ कार्य करेंगे
अमेरिकी टैरिफ के दबाव के बीच एससीओ समिट में पीएम द्वारा चीनी राष्ट्रपति से मिलने को लेकर पत्रकारों ने पूछा कि डोकलाम के शहीदों को भाजपा क्या भूल गई है? तो इसके जबाब में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वैश्विक बदलाव का दौर चल रहा है देश के हितों की रक्षा को ध्यान मे रखकर ही PM मोदी कोई समझौता करते हैं, हम अपने उत्पादों के लिए विश्व के बाजार मे नए ग्राहकों के साथ कार्य करेंगे।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े का आयोजन करेगी यूपी भाजपा
भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि 17 सितम्बर को PM मोदी के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश सरकार प्रत्येक जनपद में सेवा पखवाड़ा का आयोजन करेगी जिसमें सरकार द्वारा जनहित में लागू की गई सभी योजनाओं की जानकारी आमजनमानस तक पहुंचाने का काम करेंगे साथ ही साथ सरकार के कामकाज की रिपोर्ट भी जनता के सामने रखने का कार्य किया जाएगा।

