
Rahul Gandhi Wayanad speech (photo: social media)
Rahul Gandhi Wayanad speech
Kerala: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज शनिवार (20 सितंबर) को कहा कि जब उन पर बहुत ही तीव्र हमला हुआ था, तब वायनाड के लोगों ने उन्हें बचाया था। कांग्रेस सांसद ने आगे यह भी कहा कि कई नेता जब उन्हें थोड़ी भी सत्ता प्राप्त हो जाती है, तो वे अहंकारी स्वाभाव अपना लेते हैं। भारत में ऐसे कई बड़े नेता हैं, जिनमें थोड़ा भी विनम्रता नहीं है।
वायनाड के लोगों ने ही मुझे बचाया: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, जब मुझ पर हमला किया गया था, वह बहुत ही बड़ा हमला था, तब वायनाड के लोगों ने ही मुझे बचाया। यही हर परिवार के लोग करते हैं। आपने मेरे साथ वैसा ही व्यवहार किया, जैसा मेरी बहन या मेरी मां करतीं। आपके व्यवहार ने मेरे साथ एक गहरा जुड़ाव हो गया। अब मुझे कोई और विकल्प नज़र नहीं आ रहा। मैं आपको परिवार का ही सदस्य मानता हूं, क्योंकि आप यह भी कह सकते थे कि हम आदमी की रक्षा नहीं करेंगे, लेकिन आपने ऐसा नहीं किया। आपने कहा- इस व्यक्ति के साथ अन्याय हो रहा है और हम इसकी रक्षा करेंगे। यह एक ऐसा स्वभाव है जिसे मैं अपनी पूरी जिंदगी में नहीं भूल सकता।
‘सत्ता में आते ही अहंकारी हो जाते हैं नेता’
उन्होंने आगे कहा, आपने देखा कई बार ऐसा देखा होगा कि कई नेता, जब उन्हें सत्ता मिल जाती है, तो वे अहंकारी हो जाते हैं। भारत में ऐसे कई बड़े-बड़े नेता हैं, जिनमें थोड़ा भी विनम्रता नहीं है। लेकिन क्या आप लोगों पता है कि (केरल के पूर्व मुख्यमंत्री) ओमन चांडी इतने विनम्र क्यों थे…? क्योंकि उनका केरल के लोगों से गहरा रिश्ता और लगाव था।