Mahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय महाकुंभ का दौरा भी करेंगे। इसी के साथ वह तैयारी का जायजा लेते हुए बैठक भी करेंगे और सभी 13 अखाड़ों में भी जाएंगे। अगर आप भी महाकुंभ जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप भी अब सभी चीज़ें याद करके रख लें। ऐसे में अगर आप महाकुंभ के लिए जाते हैं तो आपको कुछ अधिकारियों और जरूरी नंबरों को भी अपने पास रखना होगा। वहीँ खोया पाया क्षेत्र भी बनाया गया है। इसके साथ ही एक टोल फ्री नंबर भी श्रद्धालुओं के लिए जारी किया गया है। वहीं प्रशासन द्वारा महाकुंभ मेला 2025 के ज़ोन,सकल और थाना का विवरण जारी किया गया है आइये एक नज़र डाल लेते हैं इस सारणी पर।
महाकुंभ मेला 2025 के ज़ोन,सकल और थाना का विवरण
यहाँ दिए गए सभी मोबाइल नंबर महाकुम्भ से सम्बंधित सभी अधिकारीयों और कर्मचारियों के हैं। जहाँ महाकुम्भ इस साल बेहद भव्य और दिव्य होने वाला है वहीँ ये भी उम्मीद की जा रही है कि यहाँ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भी जुटने वाली है। वहीँ महाकुंभ के लिए भारतीय रेलवे ने एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है यह नंबर है 18004199139। गौरतलब है कि महाकुंभ 2025 की शुरुआत प्रयागराज में 13 जनवरी से होगी साथ ही साथ यह 26 फरवरी तक चलेगा। अगर आप भी वहां जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको कुछ गाइडलाइंस को भी ध्यान में रखना होगा। इसके अलावा श्रद्धालुओं के रहने खाने और सुरक्षा के भी ख़ास इंतज़ाम किये गए हैं। �