Lucknow Best Food : अगर आप लखनऊ में है और आपको कुछ ऐसा खाना है जो सस्ता भी हो और जिसका स्वाद भी बेहतरीन हो तो आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने वाले हैं जहां आपको इन दोनों का सबसे बेस्ट कांबिनेशन मिल जाएगा। आइये जानते हैं कहाँ है ये जगह और क्या-क्या वैराइटी आपको यहाँ मिल जाएगी।
लखनऊ में यहाँ मिलेगा आपको सबसे स्वादिष्ट और सस्ता खाना
लखनऊ अपने ज़ायके और अंदाज के लिए जाना जाता है वही यहां पर विदेशी खाना भी आपको काफी स्वादिष्ट मिल जाएगा। हम बात कर रहे हैं लखनऊ के गोमती नगर स्थित अंतस मॉल के सामने को। जहाँ आपको ढेरों ऐसी वैरायटी मिलेंगी जो आपको काफी पसंद भी आएगा। साथ ही यहाँ के खाने का स्वाद आपको यहां बार-बार आने को मजबूर कर देगा।
यहां आपको चाइनीस मलेशिया थाई इटालियन और कई विदेशी खानों का स्वाद एक साथ मिल जाएगा। साथ ही साथ यहाँ के दाम भी काफी कम होते हैं। तो यह बिना आपकी पॉकेट पर कोई असर डालें आपको बेहतरीन स्वाद का खज़ाना मिलता है।
यहां आपको फाइव स्टार वाला स्वाद मिल जाएगा वह भी बेहद कम दाम में। ऐसे में आप यहां पर कई सारे ऑप्शंस को ट्राई कर सकते हैं फिर चाहे वह स्प्रिंग रोल हो हनी चिली पोटैटो हो सूप हो नूडल्स हो या पिज़्ज़ा।
अंतस स्मॉल के सामने आपको मिल जाएगा “मलाया सिप्स एंड बाइट्स” का एक कार्ट जहां पर आपको कई सारी वैरायटी मिलेगी वह भी बेहद किफायती दामों में। ये आपको गेट नंबर 7 के सामने मिल जाएगा। जहां पर आपको ढेरों वैरायटी मिलने वाली है। साथ ही साथ इनका स्वाद भी काफी बेहतरीन होगा।
यहां आपको खाने के कई ऑप्शन मिल जायेगा। यहाँ का स्वाद और वैराइटी ऐसी है जिनका अंदाजा आप लगा भी नहीं सकते यहां पर आपको कई सारे ऑप्शंस मिल जायेगें और हर का स्वाद भी बेमिसाल है।
वहीँ अगर आपको सोया चाप पसंद है तो यहाँ इसकी भी ढेरों वैरायटी मौजूद है जो आपको खूब पसंद आएगी। साथ ही यहां पर इसके कई तरह के ऑप्शंस मिल जाएंगे जिनका स्वाद बेहद लाजवाब है इसके साथ ही साथ आपके यहां पर बाटी चोखा भी मिलेगा जिसका स्वाद आप कभी नहीं भूल पाएंगे।�