
Best Momos in Lucknow (Image Credit-Social Media)
Best Momos in Lucknow
Lucknow Best Momos: अगर आप भी मोमज़ खाने के शौकीन है और आपको तरह-तरह के मोमोस खाना पसंद है तो आज हम आपको बताने जा रहें हैं एक ऐसी जगह के बारे में जहां पर आपको बेहद कम दाम में तीन तरीके के मोमोस खाने को मिलेंगे। तो आइये जानते हैं लखनऊ में कहां स्थित है ये कार्ट और क्या-क्या वैरायटी इनके पास है और क्या कुछ खास ये सर्व करते हैं।
लखनऊ में मोमोस की ढेरों वैराइटी वो भी मात्र 59 रूपए में
लखनऊ के सदर बाजार में स्थित है “एक प्लेट और मोमो” जी हां यही इनके कार्ट का नाम है और यहां पर आपको एक प्लेट में तीन तरीके के मोमोज मिल जाएंगे। क्रिस्पी मोमोज, फ्राइड मोमोज और स्टीम मोमोज इन तीनों का कंबीनेशन मात्र आपको ₹59 में मिलेगा। साथ ही इनकी चटनी बेहद कमाल की होती है। जिसे खाकर आप यहां पर बार-बार आएंगे।
इनकी लोकेशन की बात करें तो ये सदर बाजार कैंटोनमेंट अस्पताल के पास लीला फार्मेसी लखनऊ पर स्थित है यह कार्ड दोपहर 4:00 बजे से लेकर शाम तक लगता है साथ ही इनके मोमोस के कार्ट पर आपको काफी ज्यादा भीड़ भी नजर आएगी। इसके मोमो का टेस्ट भी काफी कमाल का होता है। साथ ही इसकी फिलिंग भी काफी मज़ेदार होती है। अगर आप एक बार यहाँ आएंगे तो आपको बार-बार इनका स्वाद खींचकर यहाँ ले आएगा। इसके साथ ही इनकी मोमो की चटनी काफी ज़ायकेदार होती है। जिसका स्वाद आपको काफी पसंद आएगा।
इनके स्वादिष्ट मोमोस खाकर आप भी कहीं और नहीं जाएंगे तो ऐसे में इनके मोमोज ट्राई करिए और हमें भी बताइए कि आपको इनका स्वाद कैसा लगा।


