यहां मिलती है आर्मी वालों को फ्री में चाय, जानिए ‘लखनऊ चायवाली’ शाहीन की कहानी: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
Lucknow Chayawali: ‘चाय’…एक ऐसा शब्द जिसे सुनकर सभी के मुंह में उसकी चुस्की का जायका पहले ही आ जाता है। चाय के साथ आप सिर्फ अपना वक्त नहीं बांटते हैं चाय के साथ आप अपने ग़म, ख़ुशी के पल, अपने मन की सारी परेशानियां और दिल का सारा बोझ बांटते हैं। मौसम चाहे कोई भी हो लेकिन चाय की तलब चाय पीने वालों को अपनी तरफ़ खींच ही लेती हैं। अब जब बात चाय की हो रही हो तो चलिए आपको मिलाते हैं लखनऊ चायवाली से! जो आजकल अपनी चाय की ख़ुशबू पूरे लखनऊ की आबो-हवा में बिखेर रही हैं।
तंदूरी चाय से लेकर कश्मीरी चाय… इनके पास हैं चाय के सभी टेस्ट
शाहीन लखनऊ प्रेस क्लब के सामने लखनऊ चाय वाली के नाम से अपनी चाय की दुकान चलाती हैं। शाहीन की यह दुकान करीब 1 साल पुरानी है। इस दुकान की ख़ासियत यह है कि यहां आपको कई किस्म की चाय पीने को मिलेगी।
शाहीन की इस दुकान में आप तंदूरी चाय, ईरानी चाय, लेमन चाय, ग्रीन चाय, मसाला चाय और कश्मीरी चाय समेत कई तरह की चाय का ज़ायका ले सकते हैं। यहां चाय के सभी टेस्ट आपको मिलेंगे।�
कौन हैं शाहीन
शाहीन ने बताया कि वो लखनऊ के हुसैनगंज इलाके में रहती हैं और उन्होंने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है। घर की जरूरत के चलते उन्हें यह काम करना पड़ा। उन्होंने बताया कि लड़की होने के चलते शुरुआत में उन्होंने काफ़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन उनका मानना था कि लड़कियां कुछ भी कर सकती हैं और धीरे-धीरे उनके चाय के जायके ने रफ़्तार पकड़ी और अब उनकी दुकान काफ़ी अच्छे से चल रही है।
आर्मी के लोगों को फ्री चाय
शाहीन ने अपनी दुकान हर जगह कुछ ना कुछ लिखवा रखा है, और एक जगह यह भी लिखा है कि “आर्मी के लोगों के लिए फ्री चाय“ इस बारे में पूछने पर शाहीन ने बताया कि वो सेना के लोगों का बड़ा ही सम्मान करती हैं और जो लोग देश की सेवा कर रहे हैं अगर हमें उनकी छोटी सी सेवा करने का मौका मिल रहा है तो हम इसे खोना नहीं चाहते हैं।