Lucknow Famous Street Food (Image Credit-Social Media)
Lucknow Famous Lassi Ki Dukan: लखनऊ का ज़ायका और यहाँ की मिठास आपको हमेशा बंधे रखेगी। वहीँ अगर कुछ मीठा और लाजवाब चीज़ चखने का आपका मन है तो यहाँ की लस्सी ज़रूर ट्राय करें। वैसे तो आपको यहाँ गली गली में एक से बढ़कर एक स्वाद मिलेगा। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे स्वाद से रूबरू करवाने जा रहे हैं जो आपको काफी पसंद आएगा और ऐसी लस्सी आपने कहीं भी नहीं चखी होगी।
लखनऊ की लाजवाब लस्सी (Lucknow Me Best Lassi Kaha Milegi)
आज जिस लस्सी के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो न सिर्फ टेस्टी है बल्कि मेवों और बहुत सी चीज़ों से भरपूर तो है ही लेकिन इसकी एक और बात ख़ास है और वो है इसका दाम। इतनी रिच लस्सी आपको इस दाम में कहीं नहीं मिलने वाली। आइये जानते हैं इसकी क्या खासियत है और कितना है इसका दाम।
आपको बता दें कि यहाँ की लस्सी में आपको रबड़ी,ड्राई फ्रूट्स और रूहअफज़ा मिलेगा।दरअसल हम बात कर रहे हैं श्री बालाजी लस्सी कार्नर की जो गोमती नगर स्थित एक ऐसी जगह की जहाँ आपको लस्सी और गरमागरम रबड़ी मिलेगा। साथ ही ये लस्सी में भी रबड़ी, कई तरह के मेवे और रुहावज़ह डालकर सर्व करते हैं। साथ ही इनके जैसा स्वाद आपको शायद ही कहीं और मिले।
इनका ये कार्ट आपको गोमती नगर के मंत्री आवास रोड के पास वैभव खंड पर मिल जायेगा। यहाँ आपको लस्सी कुल्हड़ में सर्व किया जायेगा साथ ही इनकी इस रबड़ी और मेवायुक्त लस्सी आपको मात्र 30 रूपए में मिल जाएगी। जिसका स्वाद आपको बार बार यहाँ तक लेकर आ जायेगा।��