Lucknow Famous Places: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐसी जगह बन रही है जहाँ आपको कई सारे पक्षी एकसाथ मिल जायेंगें। ये जगह वेटलैंड पक्षियों के रहने का सबसे अच्छी जगह मानी जा रही है। इसके साथ ही साथ आपको बता दें कि लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा पक्षियों के रहने के लिए यह पार्क प्राकृतिक आवास के रूप में संरक्षित किया जा रहा है। आइये जानते हैं लखनऊ में कहाँ है ये जगह और कैसा होगा पक्षियों का ये आशियाना।
लखनऊ में यहाँ बन रहा पक्षियों का आशियाना
लखनऊ में एक ऐसी जगह है जहाँ पक्षियों के लिए आशियाना बन गया है। ये अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम लखनऊ के पीछे स्थित है। जो 37 एकड़ में फैला हुआ है। साथ ही आपको बता दें कि यह वेटलैंड पक्षियों के रहने का सबसे उत्तम स्थान माना जाता है। जब आप यहाँ जायेंगें तो आप यहाँ के वातावरण में काफी अच्छा महसूस करेंगें। क्योंकि पक्षियों की चहचहाहट आपका दिल खुश कर देगी और आपको प्रकृति के और समीप ले आएगी।
यहाँ आपको कई प्रकार के पक्षियों की प्रजातियां देखने को मिलेगी जिसमे,बत्तख, गौरैया,बगुला, कौआ, तोता, मोर की आवाज यहां सुनने को मिलतीं हैं और आपको एक प्रकृतिक वातावरण का एहसास करायेंगें। आपको बता दें कि यहाँ आपको पक्षियों की अलग अलग 50 से ज़्यादा प्रजातियां मिल जायेंगीं। इसके साथ ही आपको सीजी सिटी वेटलैंड में एक बड़ी सी झील भी मिल जाएगी। जो इन पक्षियों का निवास स्थान है और यहाँ आपको बड़ी-बड़ी झाड़ियां मिल जायेंगीं। ये झील कई एकड़ में फ़ैली हुई है।
इस जगह भारी मात्रा में पर्यटक पहुंचते हैं जहाँ एक छोर पर आपको एक झोपड़ीनुमा टॉवर दिखेगा जहाँ बैठकर आप पूरे वेटलैंड परिसर को देख सकते हैं। यहाँ का नज़ारा आपको प्रकृति के करीब लेकर जायेगा क्योंकि यहाँ पर पक्षियों को आप उनकी अपनी ही प्रकृति में देखेंगे। जहाँ वो स्वच्छं होकर पूरे आकाश के चक्कर काटते हैं। वहीँ यहाँ काफी बड़ी संख्या में लोग घूमने पहुंचते हैं।
फिलहाल अभी तक ये वेटलैंड पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुआ है। अभी भी इसका मुख्य द्वार का गेट निर्माणधीन है और बाउंड्री वॉल का भी कार्य जारी है।
.