
Lucknow Gomti River Cruise (Image Credit-Social Media)
Lucknow Gomti River Cruise
Lucknow Gomti River Cruise: अब लखनऊ में भी वाराणसी की तरह क्रूज़ चलेगा जहाँ कई सारी सुविधाओं का ख्याल रखा जायेगा। जैसे ओपन एयर रेस्टोरेंट और लखनऊ के खूबसूरत दृश्यों का भ्रमण। आइये विस्तार से जानते हैं क्या-क्या है इसमें ख़ास।
एक तरफ जहाँ वाराणसी की गंगा में क्रूज लोगों को खूब पसंद आ रहा है वहीं लखनऊ की गोमती में भी क्रूज़ का संचालन किया जाएगा। यह पूरी तरह वातानुकूलित होगा और इस क्रूज़ पर ओपन एयर रेस्टोरेंट समेत कई तरह की सुविधा भी दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है दरअसल गोमती नदी में जल्द वातानुकूलित टूरिस्ट क्रूज़ देखने वो मिलेगा ,लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गोमती बैराज से हनुमान सेतु के बीच में इस क्रूज़ का संचालन करने के लिए हरी झंडी दिखा दी है। जहां एक ओर कागजों में इस योजना के अटकने पर लोगों में निराशा थी वहीं अब इसको हरी झंडी मिलने पर शहरवासियों में खुशी की लहर है। इससे पर्यटकों को गोमती की खूबसूरती को करीब से देखने का भी अवसर मिलेगा।
क्रूज़ में लगभग 50 लोग एक साथ बैठ सकते हैं. जिसमें ओपन एयर रेस्टोरेंट भी होगा क्रूज़ को बेहद खूबसूरती के साथ डिजाइन किया गया है। इसमें आप अपनी जन्मदिन पार्टी, एनिवर्सरी पार्टी या किसी भी तरह की पार्टी भी कर सकते हैं।
आपको बता दें कि एलडीए द्वारा कोलकाता की एक विशेषज्ञ कंपनी ने गोमती नदी का सर्वे भी कराया है। जिसमें एक रिपोर्ट जारी कर उन्होंने इसे पूरी तरह उपयुक्त बताया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गर्मी के दिनों में भी हनुमान सेतु से गोमती बैराज के बीच नदी में 5 से 7 फीट तक पानी रहता है। वहीं बारिश के दिनों में जलस्तर और भी बेहतर हो जाता है। जिसकी वजह से क्रूज़ काफी आसानी से लोगों को गोमती नदी के भ्रमण की सुविधा देगा , इतना ही नहीं क्रूज़ को बेहद खूबसूरत तरीके से डिजाइन भी किया गया है। इसे लाइटनिंग और खूबसूरत इंटीरियर के साथ तैयार किया गया है। क्रूज़ के संचालन और रेस्टोरेंट व्यवस्था के लिए करीब 25 लोगों का स्टाफ यहां तैनात रहेगा।
क्रूज़ की सवारी करने के लिए लक्ष्मण मेला ग्राउंड पर असेंबलिंग की जाएगी। लक्ष्मण मेला के पास नदी के किनारे महर्षि वाल्मीकि वाटिका है.जिसे और भी खूबसूरत बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसकी देखरेख फ़िलहाल महर्षि वाल्मीकि प्रकृति उत्सव एवं शोभा यात्रा समिति द्वारा की जाती है. इसी के पास क्रूज़ की असेम्ब्लिंग और विनिर्माण का काम किया जा रहा है।


