Lucknow Janjati Bhageedari Utsav (Image Credit-Social Media)
Lucknow Janjati Bhageedari Utsav: लखनऊ के संगीत नाट्य अकादमी में इस समय जनजातीय भागीदारी उत्सव चल रहा है। आइये जानते हैं यहां पर कैसी-कैसी स्टॉल्स है और आप यहां पर क्या-क्या कर सकते हैं साथ ही साथ आपको कौन-कौन से रंगारंग कार्यक्रम यहां देखने को मिलेंगे और ये उत्सव कितने दिन यानि कब से कब तक लग रहा है आइये ये भी जान लेते हैं।
लखनऊ में चल रहा जनजातीय भागीदारी उत्सव
लखनऊ संगीत नाट्य अकादमी गोमती नगर में इस समय जनजाति भागीदारी उत्सव चल रहा है जहां पर देश के कोने-कोने से लोगों ने अपनी स्टॉल्स लगाई है। यहाँ पर देश के अलग अलग राज्यों की प्रसिद्ध चीज़ें आपको मिल जाएगी। जिसके साथ ही साथ आपको यहां का एंबिएंस भी काफी पसंद आएगा। दरअसल इस उत्सव में पहुंचकर ऐसा लगेगा जैसे आप किसी गांव में हैं क्योंकि इसको कुछ ऐसे ही डिज़ाइन किया गया है।
साथ ही यहाँ की सभी स्टॉल्स को एक झोपड़ी की तरह बनाया गया है वहीँ आपको यहां पर तरह-तरह की साड़ियां, ज्वेलरी, घर का सामान और बहुत कुछ मिल जाएगा साथ ही साथ यहां पर आपको खाने-पीने की भी कई स्टॉल्स मिल जायेंगीं। वहीँ यहाँ की एंट्री एकदम फ्री है तो आप यहां बिना किसी पैसे दिए भी आ सकते हैं साथ ही साथ आपको बता दें कि ये उत्सव 15 नवंबर से शुरू हो चुका है जो की 20 नवंबर तक चलेगा।
तरह-तरह की स्टॉल्स के साथ-साथ आपको यहां पर कई तरह की वैरायटी मिल जायेंगें जिनके रेट भी काफी रीजनेबल होंगें। यहाँ कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम भी होते हैं। यहाँ अलग अलग राज्यों से लोग आये हैं जो अपने-अपने राज्य को रिप्रेजेंट करते हैं। आपको यहां पर बैठने के लिए भी जगह मिलेगी इसके साथ आप अपने पसंदीदा रंगारंग कार्यक्रम को एंजॉय भी कर सकते हैं।
यहां पर अलग-अलग राज्य से कलाकार आए हैं जो हर दिन आपका मनोरंजन करते हैं और अपने राज्य के कल्चर को सबके सामने रखते हैं।�