
Lucknow Famous Korean Food (Image Credit-Social Media)
Lucknow Famous Korean Food
Lucknow Korean Food: अगर आप भी कोरियन खाना खाने के शौकीन है तो आज हम आपको लखनऊ में एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आपको कोरियन फूड की हर वैरायटी मिल जाएगी और वो भी बेहद कम दामों में तो आइये जानते हैं लखनऊ में कहां है यह जगह और क्या-क्या वैरायटी उपलब्ध है यहां पर।
लखनऊ में यहाँ मिलेगा ऑथेंटिक कोरियन फ़ूड
आपको बता दे कि अगर आप भी कोरियन फूड लवर है तो आपके लिए खुल चुकी है लखनऊ के राजाजीपुरम में एक ऐसी जगह जहां पर आपको किमची से लेकर सुशी तक और रामयन से लेकर बोबा ड्रिंक तक हर एक चीज उपलब्ध है और वह भी बेहद स्वादिष्ट। आपको बता दे कि ये फ़ूड पॉइंट राजाजीपुरम में निकट स्थित है। “नुक्कड़ टू सियोल” नाम के इस फ़ूड पॉइंट पर आपको अलग अलग तरह के कोरियन फ़ूड की ढेरों वैराइटी मिल जाएगी। जिसे एक बार खाने के बाद आप यहाँ बार बार आयेंगें। लखनऊ में ये एक ऐसी जगह है जहां पर आपको कोरियन फूड मिल जाएगा जिसमें आपको स्वादिष्ट कोटियां फ़ूड का स्वाद चखने को मिलेगा।
यहां पर आपको कोरियन फूड की काफी सारी वैरायटी मिल जाएगी जिसमें कोरियन के बर्गर भी उपलब्ध है। यहां पर इतनी सारी चीज़ें मौजूद है कि आप का मन एक के बाद एक कुछ ना कुछ खाने का कर जाएगा और साथ ही साथ यह काफी हेल्दी भी है। तो आपको बता दें कि लखनऊ के राजाजीपुरम ई ब्लॉक में यह छोटी सी दुकान आपको मिल जाएगी जहां पर आपको कोरियन फूड की काफी सारी वैरायटी मिल जाएगी इतना ही नहीं इनके पास आपको कई सारे कोरियन ड्रिंक भी मिलेंगे जो आपको खूब पसंद आने वाले हैं।
इसके अलावा आपको बता दे कि इनका यह आउटलेट जोमैटो और स्विग्गी पर भी उपलब्ध है तो अगर आप घर बैठे इस खाने का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो फौरन इसे आप अपने फ़ूड एप में सर्च करिए और आपको कई सारी वैरायटी मिल जाएगी।
इसके अलावा अगर आप यहां जाकर खाना चाहते हैं तो यह आपको राजाजीपुरम लखनऊ ई ब्लॉक यूको बैंक के सामने मिल जाएगा। जहां पर आपको कोरियन फूड का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा और वो भी एकदम ऑथेंटिक।


