
Lucknow Kukrail Forest ( Image Credit-Social Media)
Lucknow Kukrail Forest
Lucknow Kukrail Forest: लखनऊ का कुकरैल वन क्षेत्र जल्द ही इको टूरिज्म डेस्टिनेशन बनने वाला है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम योगी के विजन के तहत नाइट सफारी का निर्माण कार्य पहले से ही तेजी से चल रहा था वहीं अब नए साल में लखनऊवासियों को ये ख़ास तोहफा भी मिल रहा है।
नए साल में प्रमुख ईको-टूरिज्म हब बनेगा लखनऊ का कुकरैल वन क्षेत्र
जहां एक ओर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कुकरैल वन क्षेत्र में नाइट सफारी का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है वहीं अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुरूप यह एक इको टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में भी विकसित किया जा रहा है। इतना ही नहीं अब ईको टूरिज्म बोर्ड नाइट सफारी और अभ्यारण के आसपास पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इसका विस्तार भी तेजी से कर रही है।
पर्यटकों को बेहतर सुविधा और उन्हें खास तरीके का अनुभव मिल सके इसके लिए यूपी इको टूरिज्म बोर्ड द्वारा कुकरैल वन क्षेत्र के करीब 2 करोड़ रूपए की लागत से पर्यटन सुविधाओं का कार्य तीव्र गति में चल रहा है। जो नए साल में पूरी तरह विकसित कर लिया जायेगा। इससे उत्तर प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। वहीं उत्तर प्रदेश इको टूरिज्म बोर्ड कुकरैल वन क्षेत्र में चिल्ड्रन पार्क, प्लेस्टेशन, एडवेंचरस गेम्स, झूले और ओपन जिम का निर्माण कर रहा है। इसके साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए बांस से निर्मित गोल हट भी बनाई जा रही है जो पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनेगी और उन्हें प्रकृति के और करीब लाएगी।
नए साल में यूपी टूरिज्म लखनऊवासियों को और उसके आसपास के क्षेत्र के लोगों को यह तोहफे के रूप में दे रहा है। सूत्रों के मुताबिक नए साल के शुरुआती महीने से ही पर्यटक इन सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ राजस्व वृद्धि और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।


