
Gold Jewelry in Lucknow (Image Credit-Social Media)
Gold Jewelry in Lucknow
Lucknow Mein Sasta Sona Kaha Milega: अगर आप लखनऊ में ज्वेलरी खरीदना चाहते हैं और वो भी बेहद कम दामों में तो हम आपको लखनऊ की एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आपको लाखों की ज्वेलरी चंद हजारों में ही मिल जाएगी। यहाँ सोने की ज्वेलरी कम दाम पर उपलब्ध है। जहाँ 24 कैरेट गोल्ड रिंग का प्राइस 2600 से शुरू होता है इतना ही नहीं इनके पास बैंगल्स भी है जो मात्र ₹11000 में आपको मिल जायेंगें। तो आइये जानते हैं कहां पर है ये दुकान और क्या-क्या वैरायटी इनके पास मौजूद है।
लखनऊ में मिल रही बेहद कम दामों में 24 कैरट गोल्ड ज्वेलरी
इनका आउटलेट न सिर्फ लखनऊ में बल्कि मुंबई, लुधियाना, कश्मीर और दिल्ली में भी है। जहां पर यह बेहद खूबसूरत ज्वेलरी कुछ कीमत चुकाने पर देते हैं इतना ही नहीं इनके पास ढेर सारे ऑफर्स भी उपलब्ध रहते हैं तो आपको बता दे यह आलमबाग लखनऊ में स्थित है और उनका नाम है हाडा बैंगल्स। यहाँ आप काफी आसानी से पहुंच सकते हैं। आलमबाग मेट्रो स्टेशन से बस थोड़ी ही दूर ये शॉप है।
यह खुद ज्वैलरी मैन्युफैक्चरर करते हैं इसी वजह से इनके रेट काफी कम है। अगर आप इनकी दुकान पर नहीं पहुंच पाते पहुंच सकते हैं तो भी आप यहाँ से आसानी से शॉपिंग कर सकते हैं। दरअसल आप ऑनलाइन भी यहाँ से शॉपिंग कर सकते हैं इनकी वेबसाइट है जिस पर जाकर के आप उनके कलेक्शन को देख भी सकते हैं और उन्हें खरीद भी सकते हैं।
अगर आपके घर में किसी की शादी है या आपकी अपनी शादी है तो भी आप यहां से पूरे 24 कैरट की गोल्ड ज्वेलरी ले सकते हैं। साथ ही साथ उनके पास बैंगल्स, इयररिंग्स, रिंग्स,चैन के कई सारे ऑप्शंस। वो भी बेहद खूबसूरत अंदाज में इतना ही नहीं आप चाहे तो अपने लिए भी आप ज्वेलरी इनसे बनवा भी सकते हैं। इसके अलावा यहां पर आपको सिल्वर ज्वेलरी की भी कई सारी वैरायटी मिल जाएगी। फिलहाल गोल्ड ज्वेलरी में यह मैन्युफैक्चर करते हैं और 24 कैरेट गोल्ड पे सेल करते हैं।
आप यहां पर आ सकते हैं उनकी शॉप सुबह 11:00 से खुल जाती है और यह रात के 8:00 से 9:00 बजे तक खुली रहती है तो आप भी जल्दी यहां आये और यहाँ से खूब सारी शॉपिंग करें।


